श्री महावतार बाबाजी की कहानी कहने वाली फिल्म ''फकीरियत'' 19 सितंबर, 2025 को होगी रिलीज

punjabkesari.in Saturday, Aug 23, 2025 - 05:18 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आगामी हिंदी फिल्म 'फकिरीयत' कई खूबियों से सजी है। यह फिल्म गुरुमाई मां रुद्रात्मिका की आध्यात्मिक यात्रा पर आधारित है, जो अध्यात्म, गुरुभक्ति, क्रिया योग और श्रद्धा की प्रतीक हैं। इस हिंदी फिल्म के रूप में हमें महावतार बाबाजी, श्री रामकृष्ण परमहंस, श्री स्वामी समर्थ, श्री शंकर महाराज, श्री कालभैरव, बाबा श्री भद्रबाहु, हेडाखान बाबा, मां काली के दर्शन होंगे और इसके साथ ही गुरुमाई मां रुद्रात्मिका का अपने गुरु कार्य के लिए संघर्ष भी देखने को मिलेगा। गुरुमाई को 2024 में यह फिल्म बनाने का काम सौंपा गया। फिल्म निर्माण में कोई अनुभव न होने के बावजूद, गुरुमाई ने बड़ी हिम्मत और कड़ी मेहनत के साथ, विभिन्न कठिनाइयों को पार किया और साधकों की मदद से 'फकिरीयत' बनाई। 'फकिरीयत' 19 सितंबर को पूरे भारत में रिलीज होगी।

फिल्म 'फकिरीयत' का रोमांचक ट्रेलर और संगीत रिलीज समारोह हाल ही में मुंबई के प्रभादेवी स्थित रविंद्र नाट्य मंदिर में बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल और अभिनेत्री-निर्माता मेधा मांजरेकर उपस्थित रहीं। इसके अलावा, 'फकिरीयत' के कलाकार और तकनीशियन तथा फ़िल्म जगत की अन्य गणमान्य हस्तियाँ भी इस कार्यक्रम में शामिल हुईं।

फिल्म 'फकीरियत' का निर्माण भद्रबाहु डिवाइन क्रिएशंस एलएलपी के बैनर तले किया गया है। निर्देशक संतोष मांजरेकर ने इस फिल्म का निर्देशन कर हिंदी सिनेमा में पदार्पण किया है। फिल्म की कहानी अनुजा जानवलेकर की लिखी किताबों 'चिरुट जलती है' और 'अध्यात्म एक विद्रोह, एक क्रांति' पर आधारित है। 'फकिरीयत' की पटकथा अनिल पवार ने लिखी है और अनुजा जानवलेकर के साथ पवार ने संवाद भी लिखे हैं।

'फकिरीयत' का ट्रेलर रोमांचक है, जो दर्शाता है कि यह फिल्म कुछ अलग और मानवीय विषय पर आधारित है। क्रिया योग एक दिव्य वरदान है, इस फ़िल्म के ज़रिए पूरी दुनिया को उत्तम स्वास्थ्य का मंत्र दिया जाएगा। मुद्रा योग और प्राणायाम की श्रृंखला को क्रिया योग कहते हैं। यह सारी जानकारी 'फकिरीयत' के ट्रेलर की शुरुआत में ही दे दी गई है। दीपा परब इस फिल्म में गुरु माता की भूमिका निभा रही हैं और क्रिया योग और प्राणायाम के प्रति जागरूकता फैला रही हैं। इसके अलावा, इस फिल्म में गुरु परंपरा की महिमा भी देखने को मिलेगी। ट्रेलर देखकर साफ़ है कि इस फिल्म में सद्गुरु के आशीर्वाद और कर्म का संगम हुआ है। खूबसूरत प्राकृतिक जगहों पर फिल्माया गया यह ट्रेलर बेहद आकर्षक है। भगवा वस्त्र पहने और चेहरे पर पवित्र भाव लिए दीपा परब सचमुच बाबाजी की शिष्या हैं और उनके काम को दूर-दूर तक ले जाएँगी। संतों के विचारों को मधुर संगीत के साथ प्रस्तुत किया गया है। जीवन के सच्चे अर्थ को विभिन्न घटनाओं के माध्यम से समझाया गया है। 'फ़क़ीरियत' में एक निष्ठावान शिष्य और एक कुशल गुरु की कहानी देखने को मिलेगी।

गुरुमाई रुद्रात्मिका इस कलाकृति के माध्यम से यह संदेश देना चाहती हैं कि बाबाजी और इस फिल्म में दिखाए गए सभी महात्मा इतने सक्षम और सर्वशक्तिमान हैं कि हम उनकी इच्छा के बिना उनके नाम पर कुछ भी नहीं कर सकते। इस फिल्म के लिए आदेश उन्हीं से मिले थे और इसीलिए यह सब संभव हो पाया। इस फिल्म में बाबा भद्रबाहु और बाबाजी द्वारा कही गई बातें संवादों के रूप में दिखाई गई हैं। 'फकिरीयत' नाम भी उन्हीं के आदेश पर दिया गया है। ये सभी संत और महापुरुष जाति, धर्म, ईश्वर, देश से परे हैं। हम भाषा और वेशभूषा को धर्म मानते हैं, लेकिन 'फकिरीयत' एक नज़रिया है और यह नज़रिया ज्ञान, महानता और त्याग को दर्शाता है। समस्त ज्ञान और दिव्य शक्ति के बावजूद, इन महान आत्माओं को किसी भी चीज़ से कोई लगाव नहीं है। यही उनका तप है। यही उनका त्याग भाव है। यही इन महान आत्माओं की महानता है। फिल्म का कुछ हिस्सा काशी मणिकर्णिका और उत्तराखंड में शूट किया गया है।  कुंभ मेले के दौरान मणिकर्णिका में शूटिंग करना बहुत मुश्किल था, लेकिन बाबाजी की कृपा से यह संभव हो पाया। फिर फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड के ऐसे स्थान पर की गई जहाँ पहले कभी शूटिंग नहीं हुई थी।

'फकिरीयत' में उदय टिकेकर, संदेश जाधव, विनीत शर्मा, अक्षय वर्तक, नयन जाधव, संदेश जाधव, अनीशा सबनिस आदि कलाकार विभिन्न भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा एक्टर संतोष जुवेकर गेस्ट रोल में नजर आएंगे. गीतकार समृद्धि पवार द्वारा लिखे गए गीतों को संगीतकार प्रवीण कुंवर ने गायक मनीष राजगिरे, मनोज मिश्रा, जसराज जोशी, नेहा राजपाल की आवाज़ों में संगीतबद्ध किया है। संपादन नीलेश गवांड ने किया है और छायांकन डीओपी अजीत रेड्डी ने किया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News