द बंगाल फाइल्स के 11 शहरों में प्रीमियर टूर के लिए रवाना हुए विवेक रंजन अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी
punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 03:32 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। द बंगाल फाइल्स के 11 बड़े यूएस प्रीमियर इन शहरों में होंगे जिसमें न्यू जर्सी, वॉशिंगटन डीसी, रैले, अटलांटा, टैम्पा, फीनिक्स, लॉस एंजिलिस, एसएफ बे एरिया, डेट्रॉयट, शिकागो और ह्यूस्टन का नाम शामिल है!
विवेक रंजन अग्निहोत्री की द बंगाल फाइल्स इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। टीज़र ने सभी को चौंका दिया है और मेकर्स फिल्म को और असरदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जैसे बताया गया है, द बंगाल फाइल्स की भारत में बड़ी रिलीज से पहले इंटरनेशनल प्रीमियर होंगे, जिसकी शुरुआत बड़े यूएसए टूर से होगी। इसी सिलसिले में विवेक रंजन अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी यूएस रवाना होते नजर आए।
द बंगाल फाइल्स के प्रमोशन के तहत विवेक रंजन अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी अपनी फिल्म के लिए 11 शहरों के अमेरिका टूर पर जाते दिखे। इस टूर के साथ ये सच्ची कहानी दुनिया के कई शहरों में दिखाई जाएगी। "नेवर अगेन" टूर के तहत अमेरिका में 10 बड़े शो होंगे, जो 19 जुलाई को न्यू जर्सी से शुरू होकर 10 अगस्त को ह्यूस्टन में खत्म होंगे।
द बंगाल फाइल्स के 11 बड़े प्रीमियर का अमेरिका में शेड्यूल इस तरह रहेगा: 19 जुलाई को न्यू जर्सी में, 20 जुलाई को वॉशिंगटन डीसी में, 25 जुलाई को रैले में, 26 जुलाई को अटलांटा में, 27 जुलाई को टैम्पा में, 1 अगस्त को फीनिक्स में, 2 अगस्त को लॉस एंजिलिस में, 3 अगस्त को एसएफ बे एरिया में, 7 अगस्त को डेट्रॉयट में, 9 अगस्त को शिकागो में और 10 अगस्त को ह्यूस्टन में प्रीमियर होगा।
द बंगाल फाइल्स को लिखा और डायरेक्ट किया है विवेक रंजन अग्निहोत्री ने, और इसे अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी ने बनाया है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार नजर आएंगे। तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा के बैनर तले बनी ये फिल्म विवेक की फाइल्स ट्रिलॉजी का हिस्सा है, जिसमें द कश्मीर फाइल्स और द ताशकंद फाइल्स भी शामिल हैं। यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में आएगी।