राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के लिए तन्वी द ग्रेट की विशेष स्क्रीनिंग राष्ट्रपति भवन में आयोजित
punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 04:31 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अनुपम खेर की फिल्म, तन्वी द ग्रेट, जिसे विदेशों में कई समीक्षकों ने पहले ही ‘एक सच्ची सिनेमाई कृति’ घोषित कर दिया है, ने कान्स, न्यूयॉर्क, ह्यूस्टन और लंदन के अपने अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल दौरों के बाद वैश्विक पहचान हासिल कर ली है। इन शुरुआती प्रदर्शनों में फिल्म को जबरदस्त स्टैंडिंग ओवेशन मिला है, जिसमें नेशनल डिफेंस अकैडमी और पुणे स्थित साउदर्न कमांड में 2500 कैडेट्स, आर्मी अफसरों और उनके परिवार भी शामिल हैं। अब फिल्म की रिलीज़ से पहले ही एक ऐतिहासिक पल आ गया है, भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु, इस फिल्म को विशेष स्क्रीनिंग में देख रही हैं, जो कि राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र (RBCC) में आयोजित की जा रही है। यह मौका तन्वी द ग्रेट की टीम के लिए बेहद गर्व और सम्मान का क्षण है।
अनुपम खेर ने कहा, 'माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी को हमारी फिल्म तन्वी द ग्रेट प्रस्तुत करने का सौभाग्य पाकर मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह फिल्म ऑटिज़्म और भारतीय सेना पर केंद्रित है, ऐसे में इसे सशस्त्र बलों की सर्वोच्च कमांडर को दिखाना ही सबसे उपयुक्त और गौरवपूर्ण है। एक नेता के रूप में वे दृढ़ता, गरिमा और प्रेरणादायक नेतृत्व की प्रतीक हैं। हम सब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि वह इस फिल्म का अनुभव करें।'
इस विशेष स्क्रीनिंग में उपस्थित अन्य लोगों में तन्वी की भूमिका निभा रहीं नवोदित अभिनेत्री शुभांगी, करण टैकर, बोमन ईरानी, सह-लेखक अंकुर और अभिषेक तथा फिल्म के तकनीकी सदस्य शामिल होंगे।
इस फिल्म में भारतीय और अंतरराष्ट्रीय सिनेमा के दमदार कलाकारों की एक शानदार टीम में जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, बोमन ईरानी, पल्लवी जोशी, करण टैकर, नासर, अनुपम खेर और गेम ऑफ थ्रोन्स फेम आयन ग्लेन जैसे सितारे शामिल हैं। फिल्म में दो ऑस्कर विजेता, संगीत निर्देशक एम.एम. कीरावानी और साउंड डिज़ाइनर रसूल पोकुट्टी भी शामिल हैं। फिल्म की सिनेमैटोग्राफर जापान की केइको नाकाहारा हैं।
तन्वी द ग्रेट का निर्माण अनुपम खेर स्टूडियोज द्वारा एनएफडीसी (नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन) के सहयोग से किया गया है। इस फिल्म के वैश्विक वितरण की जिम्मेदारी रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के नेतृत्व वाले एक्सेल एंटरटेनमेंट और अनिल थडानी के नेतृत्व वाली एए फिल्म्स के पास है। तन्वी द ग्रेट 18 जुलाई 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही हैं।