‘द बैटल ऑफ शत्रुघट’ पोस्टर आउट, गुरमीत और आरुषि की कहानी ने बढ़ाई फिल्म की क्रेज

punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 03:50 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। महाकाव्य युद्ध ड्रामा 'द बैटल ऑफ शत्रुघट' के निर्माताओं ने हाल ही में फ़िल्म का मोशन पोस्टर जारी किया है। इस फ़िल्म का निर्देशन शाहिद काज़मी ने किया है और इसे सजाद खाकी और शाहिद काज़मी ने ख़ूबसूरती से लिखा है। फ़िल्म में गुरमीत चौधरी, आरुषि निशंक, और सिद्धार्थ निगम मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फ़िल्म प्यार, युद्ध, वीरता और नाटक का शानदार मिश्रण होने का वादा करती है।

मोशन पोस्टर में गुरमीत चौधरी और आरुषि निशंक एक ख़ूबसूरत नज़ारे के सामने हाथ थामे प्यार भरे पल में दिखते हैं। आरुषि ने जहाँ एक भारी-भरकम शाही पोशाक पहनी है, वहीं गुरमीत एक योद्धा के लिबास में हैं, जो फ़िल्म के थीम को पूरी तरह से दर्शाता है। बैकग्राउंड में बज रहा दिल को छू लेने वाला संगीत इस सीन में और भी भावनाएँ जोड़ देता है।
दर्शकों को अब इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट से और अधिक जानकारी सामने आने का बेसब्री से इंतज़ार है।

'द बैटल ऑफ शत्रुघट' में एक मज़बूत सहायक कलाकार भी हैं, जिसमें महेश मांजरेकर, रज़ा मुराद, और ज़रीना वहाब जैसे बड़े नाम शामिल हैं। शाहिद काज़मी के निर्देशन में और पीवाई मीडिया, हिल क्रेस्ट मोशंस, और शाहिद काज़मी फ़िल्म्स के प्रोडक्शन तले बन रही यह फ़िल्म एक ऐतिहासिक युद्ध को जीवंत करने के लिए तैयार है। दर्शन भगवानदास कमवाल ने कॉस्ट्यूम और स्टाइलिंग विभाग का नेतृत्व किया है, यह सुनिश्चित करते हुए कि हर फ्रेम में उस काल की प्रामाणिक डीटेल हो। फ़िल्म 'द बैटल ऑफ शत्रुघट' की शूटिंग अभी चल रही है, और मोशन पोस्टर ने इसकी आने वाली रिलीज़ के लिए उत्सुकता बढ़ा दी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News