''The Bads of Bollywood'' ने मचाया धमाल! पुराने बॉलीवुड गानों की वापसी से छाया आर्यन खान का शो

punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 03:32 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। Netflix की नई वेब सीरीज़ द बैड्स ऑफ बॉलीवुड सिर्फ ड्रामा और ह्यूमर के लिए ही नहीं, बल्कि अपने जबरदस्त म्यूजिक सिलेक्शन के लिए भी खूब चर्चा में है। 2000 के दशक की सुपरहिट रोमांटिक ट्रैक ‘कहो ना कहो’ और 90 के दशक का बॉबी देओल का स्टाइलिश एंथम ‘दुनिया हसीनों का मेला’ अब फिर से लोगों की प्लेलिस्ट में लौट आए हैं और इस बार वजह है आर्यन खान की डेब्यू डायरेक्टोरियल सीरीज़।

 पुराने गानों को मिल रहे हैं लाखों व्यूज
सोशल मीडिया पर IYKYK टैग्स के साथ क्लिप्स वायरल हो रहे हैं, मीम्स छा चुके हैं और यूट्यूब पर इन पुराने गानों को मिल रहे हैं नए व्यूज़। ‘दुनिया हसीनों का मेला’ को हाल ही में 5 मिलियन से ज्यादा ताज़ा व्यूज़ मिल चुके हैं और कमेंट सेक्शन में फैंस लिख रहे हैं कि शो देखने के बाद इन गानों की उनकी सोच ही बदल गई है।

नॉस्टैल्जिया नहीं, कहानी का हिस्सा हैं ये गाने
फैंस का कहना है कि आर्यन खान ने इन पुराने गानों का ऐसा इस्तेमाल किया है, जैसा पहले कभी नहीं देखा। खासकर शो के क्लाइमेक्स में इन गानों की मौजूदगी कहानी को एक नया मोड़ देती है। यही वजह है कि अब ये गाने सिर्फ नॉस्टैल्जिक ट्रिप नहीं रहे, बल्कि पॉप कल्चर के नए कन्वर्सेशन स्टार्टर बन गए हैं।

जनरेशन Z और मिलेनियल्स दोनों को पसंद आ रहा है शो
The Bads of Bollywood ने जहां जनरेशन Z को पुराने बॉलीवुड से जोड़ दिया है, वहीं मिलेनियल्स बॉबी देओल की पुरानी स्टाइलिश अदाओं पर फिर से फिदा हो रहे हैं। शो के डायरेक्टर आर्यन खान को सोशल मीडिया पर बधाई मिल रही है कि उन्होंने कैसे इतनी सोच-समझकर पुराने हिट्स को एक मॉडर्न कहानी में पिरोया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News