RRR सुपरस्टार राम चरण का सबसे विनम्र कन्फेशन, कहां- सारा क्रेडिट डायरेक्शन और राइटिंग को जाता है, सलमान खान जी को उनके ट्वीट के लिए धन्यवाद
punjabkesari.in Monday, Apr 11, 2022 - 05:42 PM (IST)

जब जब सिनेमा के इतिहास की बात होगी तब तब राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर एसएस राजामौली की RRR का नाम भी जरूर लिया जाएगा। इस फिल्म ने जितना हो सका उतना सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है। दुनिया भर में 1000 करोड़ क्लब में शामिल होने से लेकर 20 मिलियन की संख्या तक, यह इंडस्ट्री की सबसे बड़ी सक्सेस के रूप में सामने आई है, खास तौर पर कोविड जैसी खतरनाक महामारी के बाद भी इसने हर ऊंचाई को छुआ है और ऐसा कर के फिल्म में न सिर्फ भारत की बल्कि दुनियाभर में सिनेमा के फ्यूचर को और ब्राइट कर दिया है।
हाल ही में इसके बारे में मेगा पावर स्टार राम चरण ने एक लीडिंग पब्लिकेशन से बातचीत की। जहां यह सवाल पूछने पर कि दक्षिण में बॉलीवुड फिल्मों की इतनी सराहना क्यों नहीं की जाती है, जबकि RRR और पुष्पा जैसी फिल्मों ने उत्तर में रिकॉर्ड तोड़े हैं तो इस पर एक्टर ने सिनेमा और उसकी बाउंड्री के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि, "मैं हिंदी सिनेमा का एक ऐसा निर्देशक चाहता हूं जो एक पैन इंडिया फिल्म बनाए जो दक्षिण को भी केटर करे। सलमान (खान) ने ट्वीट करते हुए कहा, मुझे राम, राजामौली और तारक का काम बहुत पसंद है लेकिन साउथ में हमारी फिल्मों की सराहना क्यों नहीं हो रही है।
उनका कहना इतना स्पष्ट और ईमानदार है, लेकिन मेरा मानना है कि यह सलमान जी की गलती नहीं है या किसी फिल्म की गलती नहीं है, यह राइटिंग है; यह निर्देशक है जिसे 'हमारा फिल्म इधर ही देखेंगे, हमारा फिल्म उधार ही देखेंगे' की इन सीमाओं को ऊपर उठना है। हर राइटर को विजयेंद्र प्रसाद (RRR) या राजामौली जैसी फिल्में लिखनी चाहिए और कहना चाहिए कि 'इसमें विश्वास करो'। आपनी बात को पूरा करते हुए आगे सुपरस्टार ने कहा, "और निश्चित रूप से मैं एक भारतीय फिल्म बनाना चाहता हूं जहां मैं यहां (बॉलीवुड) से टैलेंट के साथ काम करना चाहता हूं, मैं चाहता हूं कि निर्देशक साउथ से टैलेंट का पता लगाएं और बड़ी फिल्में बनाएं ताकि हमारे पास बड़ा बजट हो और हम दिन के आखिर में हम बड़ी संख्या देखें।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
पिस्टल के साथ युवक का फोटो हो रहा वायरल, पुलिस बोली- कर रहे जांच....अवैध हथियार हुआ तो होगी कार्रवाई

Recommended News

तप की देवी मानी जाती है मां ब्रह्मचारिणी, ऐसा है देवी-दुर्गा का द्वितीय स्वरुप

Chaitra Bhaumvati Amavasya: संवत की आखिरी अमावस्या पर करें इन चीजों का दान, खुलेंगे तरक्की के द्वार

Chaitra Navratri: चैत्र नवरात्रि इस साल पूरे 9 दिन की होगी, ये है पूरी List

Hardoi: चौंकाने वाला खुलासा, प्यार और शादी में बाधक बनने के चलते मृतक की पौत्री के प्रेमी ने घर में घुसकर की थी हत्या