Thamma Review: दिवाली पर मैडॉक हॉररवर्स का जबरदस्त ब्लॉकबस्टर धमाका

punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 10:06 AM (IST)

फिल्म – थामा (Thamma)
स्टारकास्ट – रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna), आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana), नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी (Nawazuddin Siddiqui), परेश रावल (Paresh Rawal),  सत्यराज (Sathyaraj), फैज़ल मलिक (Faisal Malik), गीता अग्रवाल (Geeta Agarwal), रचित सिंह (Rachit Singh)
निर्देशक – आदित्य सरपोतदार (Aditya Sarpotdar)
रेटिंग – 3.5 स्टार

Thamma: हॉरर और कॉमेडी के जबरदस्त मेल से दर्शकों का मनोरंजन करने वाली मैडॉक फिल्म्स एक बार फिर नए धमाके के साथ हाज़िर है- थामा। स्त्री, मुंज्या, भेड़िया और स्त्री 2 जैसी फिल्मों से एक मजबूत हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स खड़ा करने के बाद, अब इस फ्रेंचाइज़ी की अगली कड़ी थामा को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्सुकता देखने को मिल रहा था। वहीं अब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे कलाकार अहम भूमिका में है। आइए जानते हैं इस रिव्यू में।

कहानी
थामा एक रहस्यमयी जंगल के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां सदियों पुराने किस्से आज भी जीवित हैं और प्राचीन शक्तियां धीरे-धीरे जाग रही हैं। इसी जंगल के पास बसे एक छोटे शहर का पत्रकार अर्जुन (आयुष्मान खुराना) जब इन अजीब घटनाओं की तह तक जाने की कोशिश करता है तो उसकी मुलाकात दिव्या (रश्मिका मंदाना) से होती है जो खुद एक गहरे रहस्य से जुड़ी होती है। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, अर्जुन का सामना न सिर्फ अलौकिक ताक़तों से होता है, बल्कि अपने ही अतीत और रिश्तों की परतें भी खुलने लगती हैं। फिल्म में डर और सस्पेंस के साथ-साथ हल्की-फुल्की कॉमेडी (परेश रावल) और गहराई (नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी) का संतुलन बना रहता है। दूसरा भाग सबसे ज़्यादा रोमांचक है, खासकर अर्जुन और वरुण धवन के किरदार की जबरदस्त भिड़ंत, जो केवल एक्शन नहीं बल्कि उनके भावनात्मक रिश्ते को भी उजागर करती है। कहानी में सर कटा की खौफनाक वापसी यह संकेत देती है कि यह हॉररवर्स अब स्त्री 2 से जुड़कर एक बड़े क्रॉसओवर की ओर बढ़ रहा है।

अभिनय
फ़िल्म थम्मा में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, परेश रावल और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने बहुत ही अच्छा अभिनय किया है। आयुष्मान ने अपने किरदार को बड़े ही सहज और दिल से निभाया है, उनकी भावनाएं और बोलने का तरीका बहुत ही असरदार है। रश्मिका मंदाना ने भी अपने किरदार में पूरी तरह जान डाल दी है और स्क्रीन पर उनकी मौजूदगी चमकती है। वहीं नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे मंजे हुए कलाकारों ने भी अपने दमदार अभिनय से फिल्म को और ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।

डायरेक्शन
फिल्म थामा को आदित्य सरपोतदार ने डायरेक्ट किया है। फिल्म का निर्देशन काफी अच्छा प्रभावित करने वाला है।निर्देशक आदित्य ने देसी लोककथा को आधुनिक शैली में परोसते हुए एक दमदार कहानी गढ़ी है जो न सिर्फ मनोरंजन करती है बल्कि भावनात्मक रूप से भी दर्शकों को जोड़ती है। फिल्म की टोन, सिनेमैटोग्राफी और दृश्यों की कल्पनाशीलता यह साबित करती है कि निर्देशन काफी सोच-समझकर और संवेदनशीलता के साथ किया गया है। फिल्म का बैकग्राउंड म्यूज़िक (BGM) और म्यूज़िक दोनों ही कहानी के मूड को बख़ूबी सपोर्ट करते हैं और दर्शकों को जोड़े रखते हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News