टेलीविजन सुपरस्टार सुम्बुल तौकीर खान निभाएंगी सोनी सब के आगामी शो ‘इत्ती सी खुशी’ में मुख्य भूमिका

punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 04:07 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। उम्र के हर पड़ाव के दर्शकों को जोड़ने वाली दिल को छू लेने वाली कहानियों के लिए मशहूर चैनल सोनी सब अब अपना नया पारिवारिक ड्रामा ‘इत्ती सी खुशी’ लेकर आ रहा है। इस शो में प्रमुख भूमिका में नजर आएंगी बेहद प्रतिभाशाली अभिनेत्री सुम्बुल तौकीर खान। सुम्बुल अपने प्रभावशाली स्क्रीन प्रेज़ेंस और भावनात्मक गहराई के लिए जानी जाती हैं, और अब वह अन्विता दिवेकर का किरदार निभाने जा रही हैं — एक ऐसा किरदार जो दर्शकों के दिलों को छू जाएगा।

मुंबई की चहल-पहल भरी पृष्ठभूमि में रची गई यह कहानी 21 वर्षीय अन्विता की है, जो छह भाई-बहनों में सबसे बड़ी है और अपने बिखरते परिवार की अनचाही लेकिन मज़बूत आधारशिला बन जाती है। एक ओर उसका पिता शराब की लत से जूझ रहा है, तो दूसरी ओर मां उन्हें पहले ही छोड़ चुकी है। ऐसे में अन्विता अपने सपनों और पढ़ाई की कुर्बानी देकर अपने भाई-बहनों के लिए बेहतर भविष्य गढ़ने में लग जाती है। यह शो रोजमर्रा के संघर्ष, अनकहे बलिदानों और बिना शोर के जीतने वाले प्रेम और साहस की कहानी को बेहद सच्चाई और कोमलता से दर्शाता है।

अन्विता के किरदार के बारे में बात करते हुए सुम्बुल तौकीर खान ने कहा, “मैं ‘इत्ती सी खुशी’ का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हूं और अन्विता की कहानी को जीवन देने का मौका पाकर खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं। अन्विता दिवेकर कोई सामान्य टेलीविजन किरदार नहीं है। वह एक मुंबई की सच्ची लड़की है — शांत लेकिन अडिग, करुणा से भरी लेकिन प्रखर। वह अपनी पांच छोटे भाई-बहनों के लिए माँ बन चुकी है, और उसकी प्रेरणा है उसका प्रेम और जिम्मेदारी का गहरा भाव। अन्विता जमीन से जुड़ी, सच्ची और बेहद जुड़ाव पैदा करने वाली है। वह इस कहानी की भावनात्मक आत्मा है — एक खामोश योद्धा जो त्याग, जिजीविषा और बिना शर्त प्रेम की मिसाल है।”

तैयार हो जाइए अन्विता से मिलने और उसकी दुनिया का हिस्सा बनने के लिए — ‘इत्ती सी खुशी’ जल्द ही आ रहा है सिर्फ सोनी सब पर!

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News