तारा सुतारिया और एपी ढिल्लों का गाना ‘थोड़ी सी दारू’ चार्ट्स में सबसे ऊपर! भारत में 1 और ग्लोबल प्लेटफॉर्म्स पर 9 पर ट्रेंड कर रहा है

punjabkesari.in Thursday, Aug 14, 2025 - 01:30 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। तारा सुतारिया और एपी ढिल्लों का लेटेस्ट ट्रैक ‘थोड़ी सी दारू’ अब एक चार्टबस्टर बन चुका है! दर्शकों का दिल जीतते हुए, यह गाना भारतीय चार्ट्स में #1 और ग्लोबल चार्ट्स में #9 पोज़िशन पर ट्रेंड कर रहा है, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। इसके अलावा, इस गाने को यूट्यूब पर 1.5 करोड़ से अधिक व्यूज़ मिल चुके हैं और यह लगातार अपनी रफ़्तार बढ़ा रहा है।

एपी ढिल्लों और श्रेया घोषाल द्वारा गाया गया ‘थोड़ी सी दारू’ में तारा सुतारिया अपने ग्लैम क्वोशंट और सिग्नेचर अंदाज़ के साथ गाने के फील को और खास बना रही हैं। जहां एपी ढिल्लों और श्रेया घोषाल अपनी आवाज़ से हल्का-फुल्का, अर्बन-समकालीन एनर्जी देते हैं, वहीं तारा सुतारिया अपने आकर्षक अंदाज़ और स्क्रीन प्रेज़ेंस से इसे परफेक्ट म्यूज़ बना देती हैं।

गाने के रिलीज़ होते ही दर्शक तारा और ढिल्लों की जोड़ी की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि दोनों एक-दूसरे को बेहतरीन तरह से कॉम्प्लीमेंट करते हैं। अपनी फ्रेश और सोफिस्टिकेटेड वाइब के लिए मशहूर तारा सुतारिया एक बार फिर सबका ध्यान खींच रही हैं। यह गाना न सिर्फ़ प्लेलिस्ट्स पर राज कर रहा है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जहां लोग इस पर रील्स और वीडियो बना रहे हैं।

चाहे फिल्में हों या म्यूज़िक वीडियो, तारा सुतारिया अपनी छाप छोड़ रही हैं और उनके फैन्स हर लम्हे को पसंद कर रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News