टी-सीरीज ने प्रार्थना - द साउंड ऑफ सनातन के साथ की साझेदारी, यह है उद्देश्य

punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 05:32 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दुनिया की सबसे बड़ी म्यूजिक लेबल और भारत की अग्रणी एंटरटेनमेंट कंपनी T-Series, जिसके अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक भूषण कुमार हैं, ने एक आध्यात्मिक और दूरदर्शी सहयोग की घोषणा की है। यह सहयोग Prarthana – The Sound of Sanatana नामक नव-स्थापित भक्ति संगीत लेबल के साथ हुआ है, जिसकी स्थापना प्रसिद्ध गीतकार और लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ल और निर्माता नीलम मुंतशिर शुक्ल ने की है।

यह साझेदारी सनातन धर्म को समर्पित एक भावनात्मक श्रद्धांजलि है, जिसका उद्देश्य भारत की कालातीत आध्यात्मिक परंपराओं को संगीत के माध्यम से पुनर्जीवित और उत्सव के रूप में प्रस्तुत करना है। इस सहयोग के माध्यम से T-Series और Prarthana, श्री गुलशन कुमार की दिव्य विरासत को आगे बढ़ाने का संकल्प लेते हैं, जिन्होंने भक्ति संगीत के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दिया है।

Prarthana – The Sound of Sanatana केवल परंपरा के संरक्षण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह आध्यात्मिक संगीत के भविष्य को भी आकार देने का लक्ष्य रखता है। यह लेबल नए और उभरते संगीत प्रतिभाओं को मंच प्रदान करेगा जो भक्ति संगीत के प्रति समर्पित हैं और भारत की सांस्कृतिक विरासत को समृद्ध करना चाहते हैं।

T-Series के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार ने कहा, इस साझेदारी के माध्यम से, हम मेरे पिता श्री गुलशन कुमार जी की भक्ति संगीत को सेवा के रूप में देखने की दृष्टि को सम्मानित कर रहे हैं। हमें एक ऐसा मंच तैयार करने की खुशी है जहां परंपरा और नई प्रतिभाएं एक साथ मिल सकें।"

Prarthana के सह-संस्थापक मनोज मुंतशिर शुक्ल और नीलम मुंतशिर शुक्ल ने कहा, Prarthana – The Sound of Sanatana केवल हमारे संगीत की आध्यात्मिक आत्मा को पुनर्जीवित करने की बात नहीं है, बल्कि यह उन कलाकारों की नई पीढ़ी को संवारने का प्रयास भी है, जो सनातन धर्म के प्रति समर्पित हैं। यह केवल एक लेबल नहीं, बल्कि एक आंदोलन है।" T-Series और Prarthana मिलकर भक्तिमय और आत्मा को छू लेने वाला कंटेंट प्रस्तुत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, साथ ही भविष्य के संगीत साधकों को मंच प्रदान करने की दिशा में अग्रसर हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News