13 साल बाद कॉमेडी अंदाज़ में लौटे प्रभास, ‘द राजा साहब’ का ट्रेलर बना सोशल मीडिया सेंसेशन
punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 06:12 PM (IST)

नई दिल्ली। पैन-इंडिया सुपरस्टार प्रभास ने 13 साल बाद अपने फैंस को कॉमेडी का तोहफ़ा दिया है। उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द राजा साहब’ का ट्रेलर रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। प्रभास के ग्रैंड अंदाज़, स्टाइलिश लुक और फिल्म के शानदार विज़ुअल्स ने फैंस को दीवाना बना दिया है।
फैंस का कहना है कि यह सिर्फ एक ट्रेलर नहीं बल्कि एक त्योहार है। एक यूज़र ने लिखा, “क्या ट्रेलर है!!! प्रभास का स्वैग बेमिसाल है, विज़ुअल्स शानदार हैं, म्यूज़िक जबरदस्त है। राजा साहब का दौर शुरू हो गया ।” वहीं दूसरे ने कहा, “ये सिर्फ ट्रेलर नहीं है, ये हमारे लिए एक त्योहार है! किंग आ चुका है #Prabhas #TheRajaSaab।”
नेटिज़न्स प्रभास की रॉयल मौजूदगी और पावरफुल स्क्रीन प्रेज़ेंस की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई लोगों ने इसे “विज़ुअल ट्रीट” और “मासी स्पेक्टेकल” बताया है। एक यूज़र ने लिखा, “राजा साहब का ट्रेलर फायर है, डार्लिंग प्रभास का ऑरा बेमिसाल #TheRajaSaabTrailer।” वहीं दूसरे ने कहा, “प्रभास अन्ना फुल फॉर्म में वापस आ गए हैं!! स्टाइलिश, जबरदस्त और रॉयल ।”
ट्रेलर में दमदार बैकग्राउंड म्यूज़िक, शानदार विज़ुअल्स और मास अपील ने सिनेमाई तूफान की जमीन तैयार कर दी है। फैंस का मानना है कि यह फिल्म मैजिकल और ग्रैंड एक्सपीरियंस देने वाली है।
स्पष्ट है कि ‘द राजा साहब’ का ट्रेलर रिलीज़ से पहले ही बार को बहुत ऊपर उठा चुका है। प्रभास ने अपने स्वैग और करिश्माई स्क्रीन प्रेज़ेंस से एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह क्यों अनडिस्प्यूटेड पैन-इंडिया सुपरस्टार कहलाते हैं।