आमिर खान के टॉप 5 मानसून सॉन्ग्स के साथ अपने प्लेलिस्ट में लगाए चार चांद!

punjabkesari.in Wednesday, Jul 24, 2024 - 06:15 PM (IST)

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। मानसून चल रहा है और ऐसे सुहाने मौसम में बारिश के गाने ना सुनो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। बॉलीवुड के सबसे वर्सेटाइल एक्टर्स में से एक आमिर खान ने कई यादगार रेन सॉन्ग्स में काम किया है, जिन्होंने दर्शकों पर कभी ना मिटने वाली छाप छोड़ी है। तो चलिए आमिर खान के पांच सबसे यादगार मानसून सॉन्ग्स पर नजर डालते हैं, जो अब हमारी मानसून प्लेलिस्ट का हिस्सा बन गए हैं। ज़ूबी डूबी "3 इडियट्स" का "ज़ूबी डूबी" एक फन और लाइवली सॉन्ग है, जो मानसून के दौरान प्यार और रोमांस की खुशी को पेश करता है। इसमें आमिर खान और करीना कपूर बारिश में नाचते हुए नज़र आते हैं। उनका एनर्जेटिक परफोर्मेन इसे एक विजुअल और म्यूजिकल ट्रीट बनाता है। 

 

 

जो हाल दिल का

"सरफ़रोश" फिल्म का गाना "जो हाल दिल का" आज भी लोगों का पसंद बना हुआ है। कुमार सानू और अलका याग्निक द्वारा गाए गए इस गाने में आमिर खान संग सोनाली बेंद्रे की रोमांटिक केमिस्ट्री देखी जा सकती है। इमोशंस से भरे धुन और बारिश बैकड्रॉप के साथ यह गाना सभी के दिलों को छूता है। 

 

 

आँखों से तूने क्या कह दिया 


"गुलाम" फिल्म का गाना "आंखों से तूने ये क्या कह दिया" एक रोमांटिक गाना है, जिसमें मानसून के साथ प्यार के जादू को दर्शाया और जिसे लोगों ने महसूस भी किया। इसमें आमिर खान और रानी मुखर्जी हैं, और हल्की बारिश और दिल को छू लेने वाले बोल, इसे उन लोगों के लिए पसंदीदा बनाते हैं जो बारिश के दिनों में रोमांटिक होना पसंद करते हैं। 

 

 

देखो ना 

"देखो ना" गाना आमिर खान और काजोल की फिल्म फना में शूट किया गया था। यह एक खूबसूरत गाना है जो मानसून के मौसम की खूबसूरती और रोमांस को बखूबी दर्शाता है।

 

 

घनन घनन

 "लगान" का "घनन घनन" एक उम्मीद भरा गाना है, जो लंबे सूखे के बाद मानसून के आने का जश्न मनाता है। इसमे आमिर खान और फिल्म के कलाकार शामिल हैं। खुशी भरा नाच, पारंपरिक धुनें और बारिश के लिए उत्साह जश्न और राहत भरा माहौल बनाता है।  इन सभी गानों को सुनकर आप लोगों को अपने चाहने वालों की याद जरुर आती होगी। जब से आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' की घोषणा हुई है, तब से सभी को इसका बेसब्री से इंतज़ार है। आमिर खान इसमें जेनेलिया देशमुख और दर्शील सफारी के साथ नज़र आएंगे और इस फिल्म का डायरेक्शन आरएस प्रसन्ना करेंगे। लोग आमिर खान को एक और दिलचस्प कहानी के साथ वापस आते देखने के लिए काफी उत्साहित हैं, जो डाउन सिंड्रोम पर केंद्रित होगी। इस फिल्म के साथ आमिर खान का लक्ष्य डाउन सिंड्रोम के बारे में बातचीत शुरू करना और इस स्थिति से पीड़ित लोगों की चुनौतियों को दिखाना है। इससे इस बात को लेकर उत्साह बढ़ गया है कि फिल्म इस नए विषय और समाज पर इसके प्रभाव को कैसे पेश करेगी। वैसे तो आमिर खान की हर फिल्म में कोई न कोई सीख मिलती ही है।

Source: Navodaya Times


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News