32 साल बाद भी क्यों खास है आमिर खान स्टारर ‘हम हैं राही प्यार के’? जानिए 5 बड़ी वजहें

punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 01:55 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कॉमेडी हो, ड्रामा, थ्रिलर, रोमांस या फैमिली फिल्में—आमिर खान ने अपने 30 साल से ज्यादा के करियर में हर जॉनर में कमाल किया है। इंडस्ट्री में वो एक ऐसा नाम रहे हैं जिन्होंने अपनी पहली फिल्म के बाद से ही लगातार यादगार परफॉर्मेंस और हिट फिल्में दी हैं। लेकिन जो फिल्म आज भी लोगों के दिलों के सबसे करीब है, वो है हम हैं राही प्यार के, जो आज से 32 साल पहले रिलीज़ हुई थी। महेश भट्ट के निर्देशन में बनी ये रोमांटिक फैमिली ड्रामा उस दौर की सबसे प्यारी कहानियों में से एक थी, जिसे दर्शकों से खूब प्यार मिला। इसकी कहानी हो, आमिर और जुही की परफॉर्मेंस, फिल्म के गाने या फिर इमोशनल पहलू—हर चीज़ ने दिल को छू लिया था। हम हैं राही प्यार के को 32 साल पूरे हो गए हैं, और आज भी ये फिल्म क्यों देखी जानी चाहिए, चलिए इसकी 5 खास वजहों पर नजर डालते हैं!

आइकॉनिक केमिस्ट्री
आमिर खान और जूही चावला ने राहुल और व्यजयंती के किरदार में स्क्रीन पर ऐसी जादू भरी केमिस्ट्री पेश की, जो दिल को छू लेने वाली थी। दोनों की बॉन्डिंग इतनी प्यारी और नेचुरल लगी कि हर सीन और गाने में उनका साथ एक अलग ही गर्मजोशी और मासूमियत लेकर आया। आज 32 साल बाद भी इन दोनों की जोड़ी उतनी ही ताज़ा और यादगार लगती है।

प्यारी फैमिली एंटरटेनर
प्यार और इमोशन्स से भरी ये फैमिली ड्रामा फिल्म हम हैं राही प्यार के एक ऐसी जर्नी है जिसमें हंसी भी है, सीख भी और दिल को छू लेने वाला प्यार भी। कहानी राहुल की है, जो जिम्मेदारियों के बोझ तले दबा है, लेकिन उसकी ज़िंदगी में व्यजयंती के आने से सब कुछ बदल जाता है। दोनों मिलकर मुश्किलों का सामना करते हैं और ये सिखाते हैं कि जब साथ हो प्यार और परिवार, तो कोई भी मुश्किल बड़ी नहीं लगती।

यादगार म्यूजिक
हम हैं राही प्यार के का म्यूज़िक भी इसकी जान था। नदीम-श्रवण की धुनों और समीर के दिल से निकले बोलों ने मिलकर ऐसा जादू रचा कि आज भी इसके गाने उतने ही ताजे और प्यारे लगते हैं। “वो मेरी नींद,” “काश कोई लड़का,” और “घूंघट की आड़ से” जैसे गाने कुमार सानू, अलका याज्ञनिक और उदित नारायण की आवाज़ में आए और आमिर-जूही की जोड़ी को और भी खास बना गए।

वो प्यारे बच्चे जो सबका दिल जीत ले गए
हम हैं राही प्यार के में बेबी अशरफा (मुन्नी), कुणाल खेमू (सनी) और शाहरुख भरूचा (विक्की) जैसे बाल कलाकारों ने अपनी मासूम अदाओं और चुलबुलेपन से फिल्म में जान डाल दी थी। आमिर और जूही के साथ उनकी नटखट बॉन्डिंग ने स्क्रीन पर एक ऐसा परिवार रचा, जो आज 32 साल बाद भी दिल के बहुत करीब है।

अवॉर्ड विनिंग लिगेसी
हम हैं राही प्यार के आज भी उतनी ही ताजा और दिल से जुड़ी हुई लगती है, जितनी अपनी रिलीज के वक्त थी। इस फिल्म को इसकी दिल छू लेने वाली कहानी, खूबसूरत गानों और शानदार एक्टिंग के लिए कई अवॉर्ड्स से नवाज़ा गया था। खासकर जूही चावला के अभिनय को खूब सराहा गया। इसके गाने उस दौर के चार्टबस्टर बने और फिल्म आज भी एक क्लासिक के तौर पर लोगों के दिलों में बसी हुई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News