सोनम बाजवा का धमाका! ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का टीज़र कल होगा रिलीज
punjabkesari.in Thursday, Aug 21, 2025 - 05:33 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फैंस तैयार हो जाइए, क्योंकि सोनम बाजवा फिर से मचाने वाली हैं धूम! उनकी रोमांटिक ड्रामा फिल्म एक दीवाने की दीवानियत का टीज़र 22 अगस्त को रिलीज़ होने जा रहा है। जैसे ही मेकर्स ने ये खबर शेयर की, सोशल मीडिया पर फैंस के बीच उत्साह की लहर दौड़ गई।
सोनम ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा – “इस दीवाली, सिर्फ दीए ही नहीं, दिल भी जलेंगे। मोहब्बत टकराएगी नफ़रत से और आग लगाएगी दीवानों की दीवानियत! 🔥 #EkDeewaneKiDEEWANIYAT टीज़र आउट टुमारो! सिनेमाघरों में इस दीवाली – 21 अक्टूबर, 2025.”
हाउसफुल 5 से बॉलीवुड डेब्यू करने और गॉड्डे गॉड्डे चा जैसी नेशनल अवॉर्ड विनिंग पंजाबी फिल्म देने के बाद, सोनम बाजवा अब हर इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना चुकी हैं। कभी मस्तीभरे एंटरटेनर्स तो कभी दमदार फीमेल-लीड ड्रामे, सोनम हर रोल में छा गई हैं।
अब अगली बार वो नज़र आएंगी बाग़ी 4 में एक्शन से भरपूर अंदाज़ में, जो 5 सितम्बर को रिलीज़ होगी। और फिर इस दीवाली, लेकर आएंगी एक दीवाने की दीवानियत– 21 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में।
2025 तो सोनम बाजवा का ही साल है – बैक-टू-बैक रिलीज़ और हर बार नया अंदाज़! फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं उनके इस पागलपन और जुनून से भरे नए रूप का।