''धड़क 2'' के नए रोमांटिक गानें ''प्रीत रे'' में सिद्धांत-तृप्ति की केमिस्ट्री ने जीता दिल

punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 02:40 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'धड़क 2' का एक और खूबसूरत गाना 'प्रीत रे' कल रिलीज हुआ है। इस गाने में फिल्म के मुख्य कलाकार सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी के बीच की रोमांटिक केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।

'प्रीत रे' दर्शकों को आ रहा  है पसंद
गाने 'प्रीत रे' का संगीत दिया है रोचक कोहली ने, जो इस गाने के म्यूजिक कंपोजर भी हैं। दर्शन रावल, जोनिता गांधी और रोचक कोहली ने गाने को अपनी आवाज से सजाया है। सॉफ्ट और मेलोडियस टोन वाला यह गाना दिल को छूने वाला है और फिल्म की कहानी की झलक देता है। करण जौहर ने भी इस गाने को लेकर सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट साझा किया था। गाना दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है और अब तक यू ट्यूब पर 4.6 मिलियन से ज्यादा लोगों द्वारा देखा गया है।

1 अगस्त 2025 रिलीज होगी धड़क-2
इस बार फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की जोड़ी नजर आएगी। धड़क 2 का निर्देशन शाजिया इकबाल ने किया है। यह फिल्म 2018 में आई ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर स्टारर 'धड़क' का अगला भाग मानी जा रही है, हालांकि इसकी कहानी और किरदार पूरी तरह से नए हैं। फिल्म 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News