धमाल 4 की शूटिंग पूरी, कॉमेडी का अल्टीमेट एडवेंचर, मस्ती से भरपूर फिल्म
punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 04:03 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। शरारत और हंसी के उस्तादों ने धमाल 4 की शूटिंग आधिकारिक तौर पर पूरी कर ली है! ईद 2026 की अपनी भव्य घोषणा से इंटरनेट पर आग लगाने के बाद अब मेकर्स ने शूटिंग पूरी होने की खुशखबरी भी धमाल स्टाइल में दी है।
खजाने की क्या ज़रूरत जब धमाल 4 की शूटिंग पूरी हो चुकी है! सोना भले ही गायब हो, लेकिन हंसी? भरपूर पैक हो चुकी है। कॉमेडी, ड्रामा, एक्शन और अफरा-तफरी से भरी यह रोलरकोस्टर सवारी मिस न करें, जो इस ईद 2026 पर सिनेमाघरों में धूम मचाने आ रही है। लगभग छह महीने लंबे शेड्यूल के बाद आज मुंबई में फिल्म की शूटिंग पूरी हुई।
इस फिल्म में अजय देवगन, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, संजय मिश्रा, जावेद जाफरी, ईशा गुप्ता, संजीदा शेख, अंजलि आनंद, उपेंद्र लिमये, विजय पाटकर और रवि किशन जैसे शानदार कलाकारों की टोली नज़र आएगी, जो पहले कभी न देखी गई हंसी की बौछार लेकर आ रही है।
गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ प्रस्तुत करते हैं, देवगन फिल्म्स के सहयोग से, एक टी-सीरीज़ फिल्म्स, मारुति इंटरनेशनल और पैनोरमा स्टूडियोज़ प्रोडक्शन। धमाल 4 का निर्देशन इंद्र कुमार ने किया है और इसके निर्माता हैं अजय देवगन, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अशोक ठकेरिया, इंद्र कुमार, आनंद पंडित और कुमार मंगत पाठक।