शाहिद कपूर ने फिल्म ''Deva'' के गाने ''भसड़ मचा'' का हाई-एनर्जी BTS वीडियो किया शेयर!

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 03:26 PM (IST)

मुंबई। शाहिद कपूर अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'देवा' के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। फैंस शाहिद को एक दमदार और एक्शन से भरपूर अवतार में देखने के लिए बेहद उत्सुक हैं। फिल्म के टीजर और पोस्टर्स ने जबरदस्त चर्चा पैदा की है, जिससे प्रत्याशा और भी बढ़ गई है। इसके अलावा, फिल्म का पहला गाना 'भसड़ मचा' पहले ही एक चार्टबस्टर बन चुका है, हर जगह ट्रेंड कर रहा है और फिल्म की रिलीज को लेकर उत्साह को और भी बढ़ा रहा है। आज शाहिद ने इस गाने की शूटिंग के दौरान का बीटीएस वीडियो शेयर किया।

'भसड़ मचा' के बीटीएस वीडियो में शाहिद कपूर एक बड़े से हुजूम के बीच डांस करते नजर आ रहे हैं, जिसमें हाई-एनर्जी म्यूजिक बज रहा है। उनकी जबरदस्त एनर्जी और इलेक्ट्रिफाइंग मूव्स वीडियो की खासियत हैं। शाहिद ने अपने बेहतरीन डांस मूव्स और शानदार कोरियोग्राफी से दर्शकों को हैरत में डाल दिया है, जिससे यह गाना तुरंत ही चार्टबस्टर बन गया है। शाहिद की एक्सप्रेशन्स और एटीट्यूड गाने के मूड को पूरी तरह से सूट करते हैं।

यह गाना श्रोताओं के दिलों में जगह बना चुका है और हर जगह ट्रेंड कर रहा है, जिससे फिल्म को लेकर उत्सुकता और भी बढ़ गई है। जैसे-जैसे 'देवा' की रिलीज डेट नजदीक आ रही है, फैंस बेसब्री से इस बहुप्रतीक्षित एक्शन से भरपूर ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं, जो अगले हफ्ते रिलीज होने वाला है। ट्रेलर में और भी धमाकेदार एक्शन और ड्रामा देखने को मिलेगा, जिससे 'देवा' 2025 की एक मस्ट-वॉच सुपरहिट बनने जा रही है।

मलयालम के प्रसिद्ध निर्देशक रोशन एंड्रयूज द्वारा निर्देशित और ज़ी स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा निर्मित 'देवा' एक धमाकेदार और विस्फोटक एक्शन थ्रिलर है, जो 31 जनवरी 2025 को रिलीज होगी।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Diksha Raghuwanshi

Related News