सलमान खान ने अनुराग कश्यप की ‘निशानची’ के लिए दी शुभकामनाएँ, स्टारकास्ट के लिए भेजा खास मैसेज
punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 04:21 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अमेज़न MGM स्टूडियोज़ की फिल्म 'निशानची', जिसे जाने माने फिल्म मेकर अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया है, इस साल की सबसे ज़्यादा इंतज़ार की जाने वाली फिल्मों में से एक है। इस फिल्म से ऐश्वर्य ठाकरे, वेदिका पिंटो के साथ एक चुनौतीपूर्ण डबल रोल में अपना डेब्यू कर रहे हैं, और यह फिल्म इसी महीने रिलीज होने के लिए तैयार है।
अनुराग कश्यप जो अपनी बेहद अलग और सच्ची कहानियों के साथ बड़े पर्दे एक अलग दुनिया बनाते हैं, उनकी वापसी को लेकर दर्शकों में उत्सुकता देखने मिल रहा है।
निशानची' को लेकर दर्शकों में ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड स्टार्स में भी उत्साह देखने को मिल रहा है। हाल ही में, बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान ने सोशल मीडिया पर अपना समर्थन दिखाया है।
ऐसे में, एक वीडियो में सलमान खान फिल्म की लीड एक्ट्रेस वेदिका पिंटो के साथ निशानची' का पोस्टर देखते हुए नज़र आ रहे हैं। बाद में, सलमान ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की, जिसमें उन्होंने निशानची' फ़िल्म के लिए शुभकामनाएँ दीं और डायरेक्टर अनुराग कश्यप के साथ लीड जोड़ी को भी टैग किया। वीडियो शेयर करते हुए सलमान खान ने लिखा है, “फिल्म #Nishaanchi के लिए ढेर सारी शुभकामनाएँ”
निशानची' के ट्रेलर ने दर्शकों पर अपनी बेहद कमाल और दमदार कहानी से असर डाला है, जिससे फ़िल्म को लेकर उत्साह और बढ़ गया है। फिल्म के गाने पहले से ही चार्ट्स में अपनी जगह बना चुके हैं, जिससे इसकी रिलीज़ को लेकर दर्शकों में हलचल तेज हो गई है। लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने वाली एक और चीज़ है, ऐश्वर्य ठाकरे और वेदिका पिंटो के बीच की नई और दमदार केमिस्ट्री। ऐसे में अनुराग कश्यप की अनोखी और सच्ची कहानी कहने के अंदाज़ के साथ, यह फिल्म इंडस्ट्री में तेजी से चर्चा में बनी हुई है।
अनुराग कश्यप द्वारा डायरेक्टेड निशानची दो भाइयों की उलझी हुई कहानी को दिखाती है, जो बिल्कुल अलग रास्तों पर हैं और उनके फैसले उनकी किस्मत तय करते हैं। फिल्म में वेदिका पिंटो, मोनिका पनवार, मोहम्मद जीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा जैसे कलाकार हैं, जो कहानी में गहराई लाते हैं। गांव की पृष्ठभूमि में सेट यह फिल्म रॉ, एनर्जेटिक और देसी फ्लेवर से भरी हुई है, जो सिनेमाघरों के अनुभव किए जाने के लिए एकदम तैयार है। अजय राय और रंजन सिंह के प्रोडक्शन हाउस जार पिक्चर्स के बैनर तले बनी यह फिल्म, फ्लिप फिल्म्स के साथ एसोसिएशन में बनाई गई है। फिल्म को प्रसून मिश्रा, रंजन चंदेल और अनुराग कश्यप ने मिलकर लिखा है। एक्शन, ह्यूमर और ड्रामा से भरपूर यह मसाला एंटरटेनर 19 सितंबर 2025 को पूरे भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।