सलमान के सबसे करीबी शेरा के सिर से उठा पिता का साया, 88 की उम्र में कैंसर से निधन
punjabkesari.in Thursday, Aug 07, 2025 - 12:47 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इस वक्त बेहद सदमे में हैं, क्योंकि उनके बेहद करीबी, जिगरी यार और बॉडीगार्ड शेरा के पिता का निधन हो गया है। उनके पिता का 88 की उम्र में कैंसर के चलते निधन हो गया, जिससे वो बुरी तरह टूट गए हैं। ऐसे में दोस्त के पिता के दुनिया से चले जाने से सलमना खान को भी बड़ा झटका लगा है।
पिता के निधन की जानकारी सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी। उन्होंने एक आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि उनके पिता का अंतिम सफर शाम 4 बजे उनके निवास ‘1902, द पार्क लग्जरी रेजीडेंस, ओशिवारा, अंधेरी वेस्ट, मुंबई’ से शुरू होगा। इस दुखद खबर के सामने आने के बाद सलमान खान के फैंस शेरा को सांत्वना दे रहे हैं।
पिता के बेहद करीब थे शेरा
सुंदर सिंह जॉली को उनके बेटे शेरा हमेशा एक आदर्श पिता के रूप में देखते रहे। इसी साल मार्च में पिता के जन्मदिन पर शेरा ने एक भावुक संदेश साझा किया था शेरा अपने पिता के बेहद करीब थे। वो अक्सर पिता के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते थे। एक बार अपने पोस्ट में शेरा ने पिता को सबसे ताकतवर इंसान और अपनी प्रेरणा बताया था। उन्होंने लिखा था, 'मेरी हर ताकत आपसे आई है, आप मेरे भगवान हैं पापा।'
जाहिर है कि शेरा, जिनका असली नाम गुरमीत सिंह है, पिछले कई सालों से सलमान खान के साथ हैं । वो केवल सलमान का बॉडीगार्ड नहीं, बल्कि सलमान के हर दुख-सुख में साथ रहता है।
हालांकि, शेरा के पिता के निधन पर अभी तक सलमान खान का कोई बयान सामने नहीं आया है।