एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है, सलमान खान और सूरज बड़जात्या की जोड़ी

punjabkesari.in Saturday, Oct 22, 2022 - 11:03 AM (IST)

मुंबई। इन दिनों निर्देशक सूरज बड़जात्या अपनी अपकमिंग फिल्म 'ऊंचाई' की वजह से चर्चा में हैं। इस मल्टी स्टारर फिल्म में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी जैसे कलाकार एक साथ नजर आएंगे। फिल्म का प्रोमशन जोर-शोर से चल रहा है और सूरज बड़जात्या भी इस फिल्म को हिट करवाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच सूरज बड़जात्या ने सलमान खान के साथ अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर दी है। सलमान खान और सूरज बड़जात्या की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही है। 

PunjabKesari

सूरज बड़जात्या ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में सलमान खान के साथ अपनी अगली फिल्म का एलान किया है, 'ऊंचाई' के रिलीज होने के बाद वह इस मूवी पर काम करेंगे। निर्देशक ने कहा कि ‘ऊंचाई’ के बाद वह सलमान के साथ फिल्म बनाएंगे। इस इंटरव्यू में सूरज से जब पूछा गया कि, वह सलमान खान के लिए किस तरह की फिल्म बनाएंगे? इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि, ‘यह एक फैमिली फिल्म होगी, जिस में हंसी मजाक, गाने आदि सब होंगे’। इस बातचीत में इन्होंने इस बात का भी हिंट दे दिया कि, इस फिल्म में भी सलमान खान का नाम प्रेम होगा। बता दें कि कई फिल्मों में सलमान खान के किरदार का नाम प्रेम रहा है और दर्शकों ने हमेशा उनके अंदाज को पसंद किया है।

सूरज बड़जात्या और सलमान खान की जोड़ी काफी पुरानी है और इनकी जोड़ी में बनी फिल्म हमेशा हिट रही है, इस लिस्ट में 'हम आपके हैं कौन', 'मैंने प्यार किया', 'हम साथ साथ हैं' समेत कई फिल्मों के नाम शामिल हैं। वहीं, अब दोनों बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर इतिहास रचने के लिए तैयार है।  

वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान के पास कई बडे़ प्रोजेक्ट्स हैं, जिसमें 'किक 2', 'किसी का भाई किसी का जान' और 'टाइगर 3' शामिल हैं। इसके अलावा, सलमान शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' में कैमियो करेंगे। बीते दिनों खबर आई थी कि सलमान खान जल्द ही फिल्म 'नो एंट्री' के सीक्वल पर भी काम शुरू कर सकते हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sub Editor

Diksha Raghuwanshi

Related News