हज यात्रा से लौटते ही साजिद नाडियाडवाला की पत्नी वर्धा नाडियाडवाला ने देखी "चंदू चैंपियन"

punjabkesari.in Tuesday, Jun 25, 2024 - 06:14 PM (IST)

नई दिल्ली।  साजिद नाडियाडवाला अपनी लेटेस्ट फिल्म "चंदू चैंपियन" के साथ खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। दर्शकों के लिए बेहतरीन कहानियां लाने के लिए मशहूर, फिल्म मेकर इस फिल्म के साथ एक और बेहतरीन फिल्म पेश कर हर तरफ से खूब सराहना पा रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर अच्छी परफॉर्मेंस दे रही फिल्म को प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की पत्नी वर्धा नाडियाडवाला ने अपनी हज यात्रा से लौटने के बाद देखी है।

 

बता दें कि साजिद नाडियाडवाला की पत्नी वर्धा नाडियाडवाला अपनी हज यात्रा के बाद मुंबई वापस आ गई हैं।  उन्होंने अपने हज यात्रा की वजह से "चंदू चैंपियन" की प्रीमियर और रिलीज को मिस कर दिया था। ऐसे में, अब जब वो वापस आ गई हैं, तो वो फिल्म देख रही हैं।

 

साजिद नाडियाडवाला की चंदू चैंपियन थिएटर्स में अपनी शानदार परफॉर्मेंस को एंजॉय कर रही है। पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ और हर तरफ दर्शकों का दिल जीतते हुए फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाई रखी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News