अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित हुए मुरलीकांत पेटकर की कहानी को फिल्म के रूप में जीवंत करने के लिए साजिद नाडियाडवाला का आभार
punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2025 - 12:21 PM (IST)
मुंबई। इस प्रतिष्ठित उपलब्धि को प्राप्त करने पर मुरलीकांत पेटकर ने कहा, “मैं प्रतिष्ठित अर्जुन लाइफटाइम अवार्ड प्राप्त करने के लिए वास्तव में अभिभूत और बहुत आभारी हूं। यह सम्मान केवल एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि यह कई अच्छे व्यक्तियों के सामूहिक प्रयास और विश्वास का प्रमाण है। मैं साजिद नाडियाडवाला जी का दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने न केवल मेरी कहानी पर विश्वास किया, बल्कि इसे फिल्म चंदू चैंपियन के माध्यम से बड़े पर्दे पर जीवंत करने के लिए अपना भरोसा और संसाधन लगाए। उनके अडिग समर्थन ने सब कुछ बदल दिया। मैं कबीर खान के प्रयासों का भी उल्लेख करना चाहता हूं, जिन्होंने मेरी यात्रा को सबसे प्रामाणिक तरीके से बड़े पर्दे पर प्रस्तुत किया। और कार्तिक को, जिन्होंने मेरी कहानी को बेहतरीन ढंग से पेश किया। यह क्षण जितना मेरा है, उतना ही उनका भी है, मैं वास्तव में पूरी चंदू चैंपियन की टीम का आभारी हूं, जिन्होंने इस फिल्म को बनाया और मेरी कहानी के माध्यम से देश के कई लोगों को प्रेरित किया।”
खेलों में एक ऑलराउंडर, मुरलीकांत पेटकर ने पैरा-स्विमिंग में उत्कृष्टता प्राप्त करने से पहले कई खेलों में प्रतिस्पर्धा की। वह ऐतिहासिक सफलता और साहस के सच्चे प्रतीक के रूप में उभरकर सामने आए हैं।