सैयारा फीवर ने सिनेमाघरों में मचाई धूम, दर्शकों ने स्क्रीनिंग को बना दिया लाइव कॉन्सर्ट
punjabkesari.in Saturday, Jul 19, 2025 - 06:23 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मोहित सूरी के रोमांटिक ड्रामा सैयारा, जिसमें नवोदित कलाकार अहान पांडे और अनीत पड्डा मुख्य भूमिका में हैं, उन्होंने पूरे भारत में दर्शकों के दिलों को गहरे भावनात्मक रूप से छू लिया है। ₹21.25 करोड़ की शानदार ओपनिंग डे कलेक्शन के बाद, एक वायरल वीडियो में एक भरे हुए थिएटर में दर्शक फ्लैशलाइट्स लहरा रहे हैं, गाने के साथ गा रहे हैं और जबरदस्त उत्साह के साथ चीयर कर रहे हैं, जिससे स्क्रीनिंग एक लाइव कॉन्सर्ट में बदल गई है।
Blockbuster #Saiyaara 🔥 pic.twitter.com/iVOwtgUdoF
— ARYAN (@Diltohibata) July 19, 2025
यशराज फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत सैयारा केवल देखा नहीं जा रहा है — बल्कि पूरे देश में इसे जश्न की तरह मनाया जा रहा है और यह निश्चित रूप से भीड़ खींचने वाला फिल्म है। सिनेमाघर खुशी के मैदान बन गए हैं, जो फिल्म की सांस्कृतिक गूंज और युवा वर्ग के साथ इसके मजबूत कनेक्शन को दर्शाते हैं।