‘मन्नू क्या करेगा’ के ‘सैयां’ गीत में साची का मंत्रमुग्ध डांस और ललित-मलिनी की लोक-संगीत जुगलबंदी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 13, 2025 - 11:10 AM (IST)

 नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ‘हमनवा’ की जबरदस्त सफलता के बाद एक ऐसा गीत जिसने लाखों दिलों को छू लिया और जिसकी धुन हर ओर गुनगुनाई जा रही है निर्माता शरद मेहरा (क्यूरियस आइज़ सिनेमा) और दिग्गज संगीतकार लालित पंडित एक और संगीतमय तोहफ़ा लेकर लौट आए हैं। इस बार वे लेकर आए हैं ‘सैयाँ’, जिसे भारत की फ़ोक क्वीन मलिनी अवस्थी ने अपनी आवाज़ दी है। यह लोक-प्रेरित गीत अपने जीवंत बीट्स से आपके कदमों को थिरकाने पर मजबूर कर देगा।

एक बार फिर, मशहूर संगीतकार ने अपनी अद्वितीय कला का परिचय देते हुए प्रामाणिकता और भावनाओं का सुंदर संगम रचा है, और मलिनी अवस्थी की जादुई आवाज़ ने इसमें चार चांद लगा दिए हैं। यह ट्रैक लोकसंगीत की आत्मा को खूबसूरती से कैद करता है, वहीं फिल्म की नायिका साची ने अपने डांस मूव्स से दिल जीत लिया है।

साची इस गाने में बेहद ख़ूबसूरत लग रही हैं और हर एक डांस स्टेप को लय और गीत के भाव से पूरी तरह मेल कराते हुए नृत्य कर रही हैं। उनके नृत्य में गरिमा, आकर्षण और जोश का अनूठा संगम है, जो उन्हें नई पीढ़ी की डांस क्वीन साबित करता है। उनकी सहज अदाएं, नृत्य में सटीकता और मंच पर मनमोहक उपस्थिति दर्शकों को बांधकर रखती हैं।

दृश्य रूप से भी यह गीत बेहद रंगीन और मनमोहक है, जो श्रोताओं के लिए एक और संगीतमय आनंद का वादा करता है। फिल्म में विनय पाठक, कुमुद मिश्रा और चारु शंकर जैसे प्रशंसित कलाकार भी नज़र आएंगे।

तैयार हो जाइए एक ऐसी कहानी के लिए जो सच्ची, कच्ची और दिल को छू लेने वाली है क्योंकि कभी-कभी, खुद को पाना तब शुरू होता है जब बाकी सब बिखर जाता है। यह फिल्म 12 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News