‘आवन जावन’ बन रहा है ऋतिक और कियारा का अब तक का सबसे खूबसूरत रोमांटिक गीत
punjabkesari.in Wednesday, Aug 06, 2025 - 03:35 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। यशराज फिल्म्स ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वॉर 2’ का पहला गाना ‘आवन जावन’ जारी कर दिया है, जिसमें सुपरस्टार ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी एक साथ नजर आ रहे हैं। इस गाने में दोनों कलाकारों की जबरदस्त केमिस्ट्री दर्शकों का दिल जीत रही है। गीत की नर्म-संवेदनशील धुन के साथ-साथ उसकी खूबसूरत लोकेशन – इटली के टस्कनी के शांत ग्रामीण इलाकों से लेकर रोम की रंगीन गलियों तक – भी काफी चर्चा में हैं।
निर्देशक अयान मुखर्जी ने गाने की पृष्ठभूमि साझा करते हुए कहा, “हमें एक ऐसी जगह की तलाश थी जो इस लव सॉन्ग को एक खुशनुमा ट्रैवल एनर्जी दे सके – जहां दो लोग प्यार में हों और साथ में दुनिया घूम रहे हों। जब इटली को फाइनल किया गया, तो मैं बेहद खुश था।
कियारा आडवाणी ने लोकेशन के सकारात्मक अनुभव साझा करते हुए कहा, “यहां की धूप और ठंडी हवा का मेल कमाल का है। मन करता है कि यहीं रुक जाऊं, रिलैक्स करूं और थर्मल पूल्स में तैरती रहूं। ये एकदम स्वप्निल और खूबसूरत है।
कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस ने कहा,“ टस्कनी ने हमें बहुत ही शानदार पृष्ठभूमि दी है। यहां का विजुअल पैलेट अद्भुत है – असल में ये लोकेशन गाने को एक नया स्तर देती है।”
निर्देशक अयान मुखर्जी ने रोम में फिल्माए गए हिस्सों की जटिलता के बारे में बताते हुए कहा, “जब मैं रोम पहुंचा, तो मन में था कि हमें कोलोसियम, स्पेनिश स्टेप्स और ट्रेवी फाउंटेन जैसी ऐतिहासिक जगहों पर जरूर शूट करना है। इन जगहों के लिए परमिशन मिलना बेहद मुश्किल था, लेकिन किस्मत ने साथ दिया और हम वहां शूट कर सके। इस बात पर गर्व होता है।”
निर्देशन और तकनीकी टीम की मेहनत हर फ्रेम में साफ नजर आती है। अयान ने आगे कहा, “इस गाने को बनाते समय पूरी टीम में एक पॉजिटिव एनर्जी थी। ये एक फील-गुड सॉन्ग है। इसे बनाते वक्त हम बहुत खुश थे और उम्मीद है कि लोग इसे देखकर और सुनकर उतना ही आनंद महसूस करेंगे।”
‘वॉर 2’ का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है और फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म 14 अगस्त 2025 को हिंदी, तेलुगु और तमिल में विश्व भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ‘आवन जावन’ गाने के मेकिंग का वीडियो यहां देखें -