कांतारा: चैप्टर 1 में ऋषभ शेट्टी का ‘मयाकारा’ वाला लुक बना चर्चा का विषय, सामने आया BTS वीडियो
punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 12:39 PM (IST)
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। होम्बले फिल्म्स की कांतारा: चैप्टर 1 लगातार बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और हर दिन नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है। पूरे देश में दर्शकों द्वारा सराही जा रही यह फिल्म अपनी नॉन-स्टॉप सफलता और दर्शकों के अपार प्यार के साथ एक बड़ी उपलब्धि बन गई है। जहां फिल्म को हर पहलू के लिए पसंद किया जा रहा है, वहीं मायकारा का किरदार कहानी में रहस्यमयी एहसास लाता है, जिसने सभी का दिल जीत लिया है। दिलचस्प बात यह है कि बहुत से लोगों को यह नहीं पता कि इस किरदार के पीछे खुद ऋषभ शेट्टी हैं, और उनक यह ट्रांसफॉर्मेशन सच में कमाल का है।
कांतारा: चैप्टर 1 की जबरदस्त सफलता के बीच मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक बिहाइंड द सीन्स (BTS) वीडियो शेयर किया है, जिसमें ऋषभ शेट्टी के मायकारा में बदलने की झलक दिखाई गई है। पोस्ट को कैप्शन दिया गया है —
कांतारा: चैप्टर 1, होम्बले फिल्म्स की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। इस फिल्म की टीम में म्यूजिक डायरेक्टर बी. अजयनीश लोकनाथ, सिनेमैटोग्राफर अरविंद कश्यप और प्रोडक्शन डिजाइनर विनेश बंगालन शामिल हैं, जिन्होंने फिल्म की कहानी को दमदार लुक और एहसास देने में बड़ी भूमिका निभाई है।
2 अक्टूबर को रिलीज़ हुई यह फिल्म कन्नड़, हिंदी, तेलुगू, मलयालम, तमिल, बंगाली और अंग्रेजी में दर्शकों तक पहुंच रही है। यह अलग-अलग भाषाओं और इलाकों में लोगों को जोड़ रही है, लेकिन साथ में यह अपनी संस्कृति और जड़ों से गहराई से जुड़ी हुई है।
कांतारा: चैप्टर 1 के साथ, होम्बले फिल्म्स भारतीय सिनेमा की सीमाओं को और आगे बढ़ा रही है। यह फिल्म लोककथाओं, आस्था और बेहतरीन सिनेमाई कला का एक गहरा और यादगार अनुभव देने का वादा करती है।
