Review: अरशद वारसी बनाम जितेंद्र कुमार, दो मजबूत एक्टर्स की टक्कर ने बढ़ाई ‘भागवत चैप्टर वन’ की ताकत

punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 09:59 AM (IST)

फिल्म- भागवत चैप्टर वन: राक्षस (Bhagwat Chapter 1: Rakshas)
स्टारकास्ट-अरशद वारसी (Arshad Warsi), जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar)
प्लेटफॉर्म- जी5 (Zee5)
डायरेक्टर- अक्षय शेरे (Akshay Shere)
रेटिंग- 3.5*

भागवत चैप्टर वन: राक्षस: आज, 17 अक्टूबर को ZEE5 पर रिलीज हुई फिल्म ‘भागवत चैप्टर वन: राक्षस’ दर्शकों के लिए एक दिलचस्प क्राइम थ्रिलर लेकर आई है, जिसमें अरशद वारसी की गूंजती दहाड़ और जितेंद्र कुमार की खामोश दहशत आमने-सामने टकराती हैं। डायरेक्टर अक्षय शेरे की यह फिल्म शुरुआत से ही अपने रहस्य और रोमांच से दर्शकों को पकड़ लेती है, हालांकि जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, कुछ अधूरापन महसूस होता है। फिर भी, जितेंद्र कुमार का अपनी तय इमेज से हटकर निभाया गया किरदार और अरशद वारसी का इंटेंस अभिनय इस फिल्म को देखने लायक बना देता है। चलिए, जानते हैं कैसी है ये चिलिंग थ्रिलर ‘भागवत चैप्टर वन: राक्षस’।

कहानी
फिल्म की कहानी शुरू होती है उत्तर प्रदेश के रॉबर्ट्सगंज गांव से, जहां से अचानक एक लड़की रहस्यमय तरीके से लापता हो जाती है। इस केस की जांच की जिम्मेदारी सौंपी जाती है एसपी विश्वास भगवत (अरशद वारसी) को, जो अपनी तेज़ समझ और सख्त अंदाज के लिए जाने जाते हैं। जैसे-जैसे विश्वास जांच में गहराई तक जाते हैं, उन्हें पता चलता है कि यह कोई साधारण गुमशुदगी नहीं, बल्कि कई लड़कियों के गायब होने की एक भयानक कड़ी है। इस रहस्य की तह तक पहुंचते हुए उनका सामना होता है समीर राठी (जितेंद्र कुमार) से एक ऐसा इंसान जो ऊपर से मासूम दिखता है, लेकिन अंदर ही अंदर एक राक्षस छिपाए बैठा है। कैसे समीर ने दर्जनों लड़कियों को अपने जाल में फंसाया और उनके साथ क्या भयावह सच जुड़ा है, यह जानने के लिए आपको पूरी फिल्म देखनी होगी, जो हर मोड़ पर आपकी रूह कंपा देने का दम रखती है।

एक्टिंग
फिल्म में दो मुख्य कलाकार हैं- अरशद वारसी और जितेंद्र कुमार, जिन्होंने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया है। अरशद वारसी ने एसपी विश्वास भगवत के किरदार में गजब की गंभीरता और तीखापन दिखाया है, जबकि जितेंद्र कुमार ने समीर राठी के रहस्यमय और खौफनाक किरदार को बेहद प्रभावशाली तरीके से निभाया है। दोनों के बीच की टकराहट फिल्म का सबसे मजबूत पहलू बनकर उभरती है। इसके अलावा, बाकी कलाकारों ने भी अपने किरदारों को पूरे समर्पण के साथ निभाया है, जिससे फिल्म का हर सीन और ज्यादा असरदार हो गया है।

डायरेक्शन
फिल्म की कहानी भाविनी भेड़ा ने लिखी है और उन्होंने एक दमदार विचार को रूप देने की कोशिश की है। हालांकि राइटिंग के कुछ हिस्से थोड़े कमजोर महसूस होते हैं, लेकिन डायरेक्शन के स्तर पर फिल्म बेहतरीन साबित होती है। अक्षय शेरे का निर्देशन फिल्म की जान है उन्होंने हर सीन में सस्पेंस, थ्रिल और इमोशन का संतुलन बखूबी बनाए रखा है। कैमरा वर्क, बैकग्राउंड म्यूजिक और डार्क टोन के इस्तेमाल से उन्होंने कहानी को ऐसा रूप दिया है कि दर्शक शुरुआत से अंत तक बंधे रहते हैं। कई जगहों पर झटके देने वाले पल हैं जो दर्शकों को सीट से हिलने नहीं देते। कुल मिलाकर, अक्षय शेरे का निर्देशन इस फिल्म को देखने लायक बनाता है और सस्पेंस थ्रिलर के शौकीनों को यह फिल्म जरूर पसंद आएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News