‘द स्मर्फ्स मूवी’ में रिहाना की दमदार आवाज, स्मर्फेट के किरदार में भर दी जान

punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 05:50 PM (IST)

नई दिल्ली। एनिमेटेड नॉस्टैल्जिया से भरे इस साल में द स्मर्फ्स मूवी ने खास पहचान बनाई है और इसकी सबसे बड़ी वजह है रिहाना का चौंकाने वाला और दिल छू लेने वाला प्रदर्शन, स्मर्फेट के रूप में। इस ग्लोबल म्यूजिक आइकन ने न केवल इस प्यारे किरदार को अपनी आवाज़ दी, बल्कि उसमें एक नई, सजीव और असली आत्मा भी भर दी। निर्देशक क्रिस मिलर इस फिल्म में रिहाना के योगदान से बेहद खुश हैं और उन्हें फिल्म के जादू का अहम हिस्सा बताते हैं।

"मुझे नहीं लगता कि रिहाना के बिना ये फिल्म बन पाती," कहते हैं क्रिस मिलर। "वो खुले दिल और खुले दिमाग के साथ आई थीं और स्मर्फ्स के बारे में उन्हें जितना ज्ञान था, उतना शायद ही किसी और को हो। वो भी एक बाहरी थीं जिन्होंने अपनी जगह बना ली बिल्कुल स्मर्फेट की तरह। उनकी आवाज़ शानदार है, वो बेहतरीन एक्ट्रेस हैं। और एक म्यूज़िशियन के तौर पर, वो बेमिसाल हैं। जो कुछ भी वो छूती हैं, उसे खास बना देती हैं और उसमें अपनी छाप छोड़ती हैं," उन्होंने कहा।

द स्मर्फ्स फिर से बड़े पर्दे पर लौट आए हैं। इस बार पहले से भी ज़्यादा जादू, हंसी और दिल को छू लेने वाले पलों के साथ!
जब पापा स्मर्फ (जॉन गुडमैन) को रहस्यमयी तरीके से बुरे जादूगर रज़ामेल और गार्गामेल पकड़ लेते हैं, तो स्मर्फेट (जिसे आवाज़ दी है रिहाना ने) बाकी स्मर्फ्स के साथ असली दुनिया में एक साहसिक मिशन पर निकल पड़ती हैं। इस यात्रा में उन्हें नए साथी भी मिलते हैं और उन्हें अपनी क़िस्मत की परिभाषा समझनी होती है ताकि वे ब्रह्मांड को अराजकता से बचा सकें।
यह फिल्म स्मर्फ्स की जादुई दुनिया को एक नई चुनौती और गहराई के साथ पेश करने का वादा करती है। तैयार हो जाइए एक नई स्मर्फी एडवेंचर के लिए  जो 18 जुलाई 2025 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में, अंग्रेज़ी और हिंदी दोनों भाषाओं में रिलीज़ हो रही है!


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News