जानें कैसी होगी रश्मिका मंदाना स्टारर ‘मायसा’, एक्ट्रेस ने खुद दिया जवाब!
punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 02:08 PM (IST)
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सालभर एक्शन से भरपूर फिल्मों के बाद अब दर्शकों के लिए एक और धमाकेदार तोहफ़ा मायसा आ रहा है! इस फिल्म में लीड रोल में नज़र आएंगी खूबसूरत और टैलेंटेड रश्मिका मंदाना। फिल्म का नाम सामने आने से पहले ही ये खूब चर्चा में थी, खासकर रश्मिका के नए लुक और इसकी दिलचस्प कहानी की वजह से। हाल ही में दिवाली पर फिल्म का पोस्टर रिलीज़ हुआ जिसमें रश्मिका का एक्शन अवतार देखते ही बनता था। अब उन्होंने खुद फिल्म को लेकर अपना उत्साह जाहिर किया है।
रश्मिका ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की। इस दौरान एक फैन ने उनसे पूछा, “हाय मैम, आपकी आने वाली फिल्म मायसा का अपडेट कब मिलेगा? आप बहुत खूबसूरत हैं आपकी फेवरेट मैम कौन हैं?"
इसपर जवाब देते हुए रश्मिका ने लिखा - “मायसा पूरी तरह से धमाकेदार होने वाली है! ये एक पूरी कमर्शियल फिल्म है…
ये तो पागलपन होने वाला है!”
उत्साह को और बढ़ाते हुए, फिल्म के मेकर्स ने बताया कि दर्शकों के लिए जल्द ही मायसा की एक खास झलक रिलीज़ की जाएगी। इस तरह से ये फिल्म साल की सबसे रोमांचक सिनेमाई कहानियों में से एक बनने जा रही है।
मायसा के मेकर्स ने हाल ही में एक नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें रश्मिका मंदाना एक जबरदस्त नए लुक में नजर आ रही हैं। खून से सना चेहरा, खुले बाल और हाथ में तलवार लिए रश्मिका बहुत ताकतवर दिख रही हैं। अनफॉर्मूला फिल्म्स के बैनर तले बनी और रविंद्रा पुल्ले द्वारा बनाई गई मायसा एक इमोशनल एक्शन फिल्म है, जो जंगलों में रहने वाले लोगों की कहानी पर आधारित है। फिल्म में सुंदर दृश्य, दिल को छू लेने वाली कहानी और रश्मिका का शानदार अभिनय देखने को मिलेगा।
