थामा का गाना ''तुम मेरे ना हुए'' रिलीज, रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना की केमिस्ट्री ने मचाया धमाल

punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 02:44 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मड्डॉक फिल्म्स की बहुप्रतीक्षित हॉरर-कॉमेडी फिल्म थामा ने जहां अपने ट्रेलर से दर्शकों को चौंका दिया, वहीं अब इसका पहला गाना ‘तुम मेरे ना हुए, ना सही’ रिलीज़ कर दिया गया है। ये गाना न सिर्फ दिल को छूने वाला है बल्कि दिल तोड़ने वालों का एंथम भी बन चुका है। इस इमोशनल और इंटेंस ट्रैक को गाया है मधुबंती बागची और सचिन-जिगर ने, वहीं इसका म्यूज़िक भी सुपरहिट म्यूज़िक डायरेक्टर जोड़ी सचिन-जिगर ने ही तैयार किया है। बोल लिखे हैं मशहूर गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य ने।

दिल को छू लेने वाली आवाज़ें और शानदार स्क्रीन प्रेजेंस
इस गाने में रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना की केमिस्ट्री एक अलग ही स्तर पर दिखाई देती है। रश्मिका एक कभी न देखे गए अवतार में नजर आ रही हैं, जो हर उस लड़की की आवाज़ बन गई हैं जो ब्रेकअप के बाद खुद को समेटती है। वहीं, आयुष्मान के साथ उनकी केमिस्ट्री स्क्रीन पर आग लगा रही है।

गाने की कोरियोग्राफी में जहां इंटेंस इमोशन है, वहीं इसके डांस मूव्स भी दर्शकों को बांधे रखते हैं। यह गाना इमोशन, डांस, और म्यूज़िक का एक परफेक्ट ब्लेंड है।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Universal Music India (@universalmusicindia)

मधुबंती बागची की वापसी
मधुबंती बागची, जिन्होंने 'स्त्री 2' के हिट ट्रैक ‘आज की रात’ से धमाकेदार डेब्यू किया था, इस गाने से एक बार फिर दर्शकों के दिलों पर छा गई हैं। अपने अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने कहा- ‘तुम मेरे ना हुए, ना सही’ मेरे लिए खास है क्योंकि यह मुझे उस टीम के साथ फिर से जोड़ता है जिसने मुझे मेरा पहला बड़ा बॉलीवुड ब्रेक दिया था। थम्मा इस यूनिवर्स को नई ऊर्जा देता है और यह कंपोजिशन वाकई में शानदार है। सचिन-जिगर और अमिताभ सर के साथ काम करना एक म्यूज़िकल ट्रीट है। मुझे उम्मीद है कि यह गाना दर्शकों को दिल से जुड़ेगा।”

संगीतकार जोड़ी सचिन-जिगर का अनुभव
गाने को लेकर उत्साहित सचिन-जिगर ने कहा- थामा के लिए कंपोज करना क्रिएटिव रूप से चुनौतीपूर्ण तो है, लेकिन साथ ही घर जैसा भी लगता है, क्योंकि हम शुरुआत से इस हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा रहे हैं। ‘तुम मेरे ना हुए’ एक संपूर्ण गाना है – यह एक लव सॉन्ग है, डांस नंबर है, और साथ ही इमोशनल भी। मधुबंती की आवाज़, अमिताभ के बोल और स्क्रीन पर जो विजुअल्स हैं, वह इस गाने को वाकई खास बनाते हैं।

रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना की प्रतिक्रियाएं
रश्मिका मंदाना, जो इस गाने में एक अलग ही अंदाज़ में दिख रही हैं, कहती हैं: यह मेरी सबसे मजेदार शूट की गई गानों में से एक है। म्यूज़िक, बीट्स, सेट – सबकुछ दिल से बना है। उम्मीद है आप सबको यह उतना ही पसंद आएगा जितना मुझे इसे शूट करके आया।

आयुष्मान खुराना, जो पहली बार इस हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा बने हैं, कहते हैं रश्मिका के साथ इस ट्रैक पर डांस करना बहुत मजेदार रहा। वह शानदार डांसर हैं एक्सप्रेसिव और इफर्टलेस। इस गाने में उनकी एनर्जी और ग्रेस इसे एक अलग ही लेवल पर ले जाती है। तुम मेरे ना हुए आपको थम्मा की दुनिया में ले जाता है इसके कॉस्ट्यूम्स, फील, लिरिक्स और कम्पोजिशन सब मिलकर इसे एक आकर्षक लव नंबर बनाते हैं। मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने के लिए उत्साहित हूं।

दिवाली पर रिलीज होगी थम्मा
थम्मा, जो इस दीवाली पर रिलीज़ हो रही है, रोमांस, ड्रामा, ह्यूमर और सुपरनैचुरल थ्रिल का एक अनोखा मिश्रण लेकर आ रही है। यह दो स्टार-क्रॉस्ड लवर्स की कहानी है जो हर मुश्किल के खिलाफ अपने प्यार के लिए लड़ते हैं। फिल्म का ट्रेलर पहले ही जबरदस्त रिस्पॉन्स पा चुका है और अब इसका यह पहला गाना दर्शकों को इस हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में और गहराई से झांकने का मौका दे रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News