भंसाली की फिल्म में रणबीर का खुलासा – क्यों है ये प्रोजेक्ट उनके दिल के करीब?

punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 04:35 PM (IST)

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज फिल्मकार संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म लव एंड वॉर इस समय इंडस्ट्री की सबसे चर्चित और बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में पहली बार बड़े पर्दे पर रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल की दमदार तिकड़ी नज़र आएगी। दर्शकों की बेसब्री को और बढ़ाते हुए रणबीर कपूर ने हाल ही में फिल्म और अपने को-स्टार्स के साथ अनुभव पर खुलकर बातचीत की।

रणबीर का बयान
इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान रणबीर कपूर ने कहा 'लव एंड वॉर एक फिल्म है जिसे मिस्टर संजय लीला भंसाली डायरेक्ट कर रहे हैं। इसमें मेरे दो पसंदीदा एक्टर्स हैं – विक्की कौशल और ज़ाहिर है, मेरी सुपर टैलेंटेड वाइफ आलिया भट्ट। इसे उस शख्स ने बनाया है जिसने मुझे सिनेमा के बारे में सब कुछ सिखाया। जो कुछ भी मैं एक्टिंग के बारे में जानता हूँ, उसकी नींव उन्होंने रखी है। 18 साल बाद उनके साथ काम करना मेरे लिए गर्व की बात है। तब वह मास्टर थे और आज और भी बड़े मास्टर हैं। मैं इस सहयोग से बेहद खुश हूँ।'

18 साल बाद रणबीर-भंसाली की जोड़ी
रणबीर कपूर और संजय लीला भंसाली की जोड़ी को दर्शकों ने पहली बार 2007 में आई फिल्म सांवरिया में देखा था। वह रणबीर की डेब्यू फिल्म थी, जिसने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया। अब पूरे 18 साल बाद दोनों फिर से एक साथ आ रहे हैं, और इस बार उनके साथ विक्की कौशल और आलिया भट्ट जैसे बड़े नाम भी जुड़ चुके हैं।

क्या होगा खास?
भंसाली की फिल्मों का जादू हमेशा ही दर्शकों को सिनेमाई अनुभव की एक नई ऊँचाई पर ले जाता है। ऐसे में जब रणबीर, आलिया और विक्की कौशल जैसे सितारे एक ही फिल्म में हों, तो उम्मीदें दोगुनी होना लाज़मी है। फिल्म को लेकर फैन्स के बीच चर्चा जोरों पर है और माना जा रहा है कि लव एंड वॉर एक भव्य सिनेमाई अनुभव साबित होगी।

रिलीज़ डेट
भंसाली की लव एंड वॉर 20 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। यह फिल्म पहले से ही बड़े पैमाने पर चर्चा में है और रिलीज़ से पहले ही इसे एक बिग सिनेमैटिक इवेंट माना जा रहा है।

यह भी पढे़ं:

थामा का गाना 'तुम मेरे ना हुए' रिलीज, रश्मिका मंदाना-आयुष्मान खुराना की केमिस्ट्री ने मचाय...

Bigg Boss 19: आवेज दरबार हुए एविक्ट, घर के 8 सदस्य हुए इस हफ्टे नॉमिनेटेड 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News