रणबीर- आलिया पहुंचे संजय लीला भंसाली के ऑफिस, फैंस को है लव एंड वॉर का बेसब्री से इंतजार

punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 01:32 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। संजय लीला भंसाली भारतीय सिनेमा के जाने-माने और बड़े फिल्ममेकर हैं, जो हमेशा शानदार और यादगार फिल्में बनाते हैं। अब वह अपनी अगली बड़ी फिल्म लव एंड वॉर की तैयारी कर रहे हैं। इस फिल्म को बॉलीवुड की सबसे चर्चित और बड़ी फिल्मों में से एक माना जा रहा है, जिसमें विक्की कौशल, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

फैन्स को है बेसब्री से इंतजार
इतने दमदार स्टार्स और भंसाली के खास अंदाज के साथ, यह फिल्म एक बड़ी सिनेमाई झलक बन सकती है। उत्साह को और बढ़ाते हुए हाल ही में रियल लाइफ कपल रणबीर और आलिया को भंसाली के ऑफिस के बाहर देखा गया, जिससे फैन्स के बीच फिर से चर्चा तेज हो गई है। अब हर कोई यही सोच रहा है कि शायद कोई बड़ी घोषणा या अपडेट जल्द ही आ सकता है। उम्मीदों के साथ अब फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि लव एंड वॉर में आगे क्या होने वाला है।

चर्चा को और बढ़ाते हुए खबरें हैं कि फिल्म में रणबीर कपूर और विक्की कौशल के बीच जोरदार टकराव देखने को मिलेगा। हाल ही में विक्की कौशल का नया लुक भी सामने आया, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। इतने सारे दिलचस्प अपडेट्स के साथ, लव एंड वॉर को लेकर लोगों में उत्साह सातवें आसमान पर है।

संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म लव एंड वॉर को लेकर लोगों में जोश बढ़ता जा रहा है। रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल जैसे बेहतरीन कलाकारों के साथ भंसाली की यह फिल्म बड़े पर्दे पर देखना काफी दिलचस्प होने वाली है। यह फिल्म 20 मार्च 2026 को रिलीज होगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News