राम चरण की फिल्म आरआरआर २० मई को ओटीटी प्लेटफार्म  पर की जाएगी रिलीज़

punjabkesari.in Friday, May 13, 2022 - 03:15 PM (IST)

एसएस राजामौली की मैग्नम ओपस फिल्म आरआरआर, जिसने  रिलीज होने के 16 दिनों के भीतर ही दुनियाभर में अत्यधिक प्रतिष्ठित 1000 करोड़ के  क्लब में प्रवेश कर लिया  , यह फिल्म अब तक की तीसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई। ब्लॉकबस्टर फिल्म अब ओटीटी प्लेटफॉर्म- Zee5 पर 20 मई को रिलीज की जाएगी । यह फिल्म  रिलीज होने के बाद  निश्चित रूप से व्यापक दर्शकों तक पहुंचेगी।

राम चरण और जूनियर एनटीआर अभिनीत, 'आरआरआर' दो भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों- अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के इर्द-गिर्द घूमती एक काल्पनिक अवधि पर आधारित थी । इस फिल्म को अपने सराहनीय प्रदर्शन, शानदार सिनेमाई स्केल , एक्शन और ड्रामा के लिए पूरी दुनिया ने  सराहा था ।
फिल्म 'आरआरआर' के लिए  राम चरण और जूनियर एनटीआर को न सिर्फ  दर्शकों ने बल्कि समीक्षकों ने खूब सराहा था। 
यह पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म 20 मई से Zee5 पर सभी के लिए उपलब्ध होगी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Custom

Auto Desk

Recommended News

Related News