राजकुमार राव ने की करीना कपूर खान की ‘द बकिंघम मर्डर्स’ की सराहना की कहा- ''रोमांचक थ्रिलर''
punjabkesari.in Sunday, Sep 15, 2024 - 05:08 PM (IST)
नई दिल्ली,टीम डिजिटल। करीना कपूर खान स्टारर "द बकिंघम मर्डर्स" आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और हर जगह दर्शकों का दिल जीत रही है। अपनी धमाकेदार कहानी, जबरदस्त क्लाइमैक्स और करीना कपूर खान की दमदार परफॉर्मेंस के साथ यह फिल्म बहुत पॉजिटिव फीडबैक पा रही है। बता दें कि इसने एक्टर राजकुमार राव का दिल भी जीत लिया है, जो इसकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए।
राजकुमार राव ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म की तारीफ करते हुए लोगों से इस मिस्ट्री थ्रिलर को देखने का आग्रह किया है। साथ ही उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा है:
"सिनेमाघरों में चल रही इस रोमांचक थ्रिलर को जरूर देखें। @hansalmehta @kareenakapoorkhan @ektarkapoor"