स्टीवन स्पीलबर्ग की टॉप 5 फिल्मों में शामिल है राजकुमार हिरानी की ''3 इडियट्स''
punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 03:49 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर स्टीवन स्पीलबर्ग को कौन नहीं जानता? लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारतीय सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘3 इडियट्स’ उनकी फेवरेट फिल्मों में से एक है?
हाल ही में एक इवेंट वेव समिट के दौरान अभिनेत्री करीना कपूर खान ने एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि एक बार वे इटली में एक रेस्टोरेंट में थीं, जब स्टीवन स्पीलबर्ग खुद उनके पास आए और बोले, “तुम ‘3 इडियट्स’ वाली लड़की हो ना?” यह सुनकर करीना हैरान रह गईं। यह पल उनके लिए किसी सपने जैसा था।
स्पीलबर्ग सिर्फ इस फिल्म को पहचानते ही नहीं, बल्कि इसके दीवाने हैं। उन्होंने ‘3 इडियट्स’ को तीन बार देखा है और इसे “इमोशन से भरपूर और दिल को छू लेने वाली फिल्म” बताया। इतना ही नहीं, 2013 में जब वे मुंबई आए थे, तब हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वे इस फिल्म को इंटरनेशनल ऑडियंस के लिए रीमेक करने पर भी विचार कर चुके हैं।
सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि जब स्पीलबर्ग से पूछा गया कि उनके जीवन की पांच सबसे ज़्यादा इमोशनल फिल्मों में कौन-कौन सी शामिल हैं, तो उन्होंने 3 इडियट्स को अपनी टॉप 5 फिल्मों में जगह दी। इस लिस्ट में बाकी फिल्में थीं:
E.T. the Extra-Terrestrial (1982) Saving Private Ryan (1998) Jaws (1975) The Godfather (1972) और 3 Idiots यह सिर्फ राजकुमार हिरानी के लिए नहीं, बल्कि पूरे भारतीय सिनेमा के लिए गर्व की बात है।
‘3 इडियट्स’ एक ऐसी फिल्म है जो शिक्षा, दोस्ती और समाज के ताने-बाने को बेहद प्रभावशाली ढंग से दिखाती है। अब जब ये पता चला है कि इसने स्टीवन स्पीलबर्ग जैसे महान निर्देशक का दिल भी जीत लिया, तो यकीनन ये फिल्म एक अंतरराष्ट्रीय धरोहर बन चुकी है।