आदित्य चोपड़ा फिर ला रहे हैं पुरानी म्यूज़िक स्ट्रैटेजी, ''वॉर 2'' में ऋतिक-एनटीआर के गाने की झलक प्री-रिलीज
punjabkesari.in Wednesday, Aug 06, 2025 - 03:33 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आदित्य चोपड़ा पिछले 30 वर्षों से भारत की सबसे बड़ी फिल्मों को एक अनोखे अंदाज़ में पेश करने के लिए जाने जाते हैं और अब वॉर 2 के लिए वे कजरा रे और धूम 3 के कमली गाने की म्यूज़िक रणनीति वापस ला रहे हैं! यशराज फिल्म्स इस बार वॉर 2 में ऋतिक रोशन और एनटीआर के बहुप्रतीक्षित डांस-ऑफ गाने की सिर्फ एक झलक रिलीज़ करेगा, जबकि पूरा गाना केवल थिएटर में बड़े पर्दे पर ही देखा जा सकेगा जब लोग 14 अगस्त से वॉर 2 देखने पहुंचेंगे। इस गाने की झलक इस हफ्ते रिलीज़ की जाएगी।
एक ट्रेड सूत्र के अनुसार, “वॉर 2 , 2025 की सबसे बड़ी टेंटपोल फिल्म है और इस फिल्म से जुड़ी हर चीज़ को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्सुकता है। सबकी नजरें ऋतिक और एनटीआर के डांस नंबर पर टिकी हैं और आदित्य चोपड़ा यह जानते हैं। वे इस गाने के प्रति लोगों की उत्सुकता और भूख को रिलीज़ तक बनाए रखना चाहते हैं, न कि पूरा गाना ऑनलाइन मुफ्त में दे देना। वे चाहते हैं कि लोग थिएटर आएं और ऋतिक-एनटीआर को साथ डांस करते बड़े पर्दे पर देखें — जैसा कि इसे देखने का सही तरीका है।”
सूत्र आगे बताते हैं, “यह क्लासिक आदित्य चोपड़ा की रणनीति है। उन्होंने बंटी और बबली के कजरा रे गाने को रिलीज़ से पहले छुपाकर रखा था और जब वह थिएटर में चला तो लोग दीवाने हो गए। धूम 3 में भी उन्होंने सभी गानों को बंद रखा और कमली जैसे गानों पर थिएटर में दर्शक झूम उठे थे। अब उन्हें ऋतिक-एनटीआर के इस गाने में सोना हाथ लगा है और वे इसे ऐसे ही नहीं देंगे। वे चाहते हैं कि लोग इसे देखने के लिए थिएटर आएं, और बार-बार लौटकर आएं क्योंकि यह गाना इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं होगा। आदित्य चोपड़ा पूरी तरह से बॉक्स ऑफिस गेम खेल रहे हैं, जहाँ फूटफॉल्स और टिकट बिक्री उनकी पहली प्राथमिकता है।”
अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित वॉर 2 — YRF स्पाय यूनिवर्स की ब्लॉकबस्टर फिल्म — में कियारा आडवाणी भी मुख्य महिला भूमिका में हैं। यह फिल्म 14 अगस्त को हिंदी, तेलुगु और तमिल में दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।