मालीक का राज लखनऊ में! प्रतिभा थिएटर बना ‘मालीक का थिएटर’, जहां गूंजा राज करेगा मालीक

punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 11:36 AM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मालिक की टीम ने लखनऊ में गर्मी बढ़ा दी, जब प्रतिष्ठित प्रतिभा थिएटर में उनके धमाकेदार टाइटल ट्रैक ‘राज करेगा मालिक’ का ज़ोरदार लॉन्च हुआ। इस मौके पर थिएटर का नाम एक दिन के लिए बदलकर ‘मालिक का थिएटर’ रखा गया।

राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर ने पूरी मालिक स्वैग के साथ नवाबों के शहर में एंट्री मारी और इस कड़क एंथम से पर्दा उठाया, जिसने फिल्म की तीखी और ग्रिटी दुनिया की झलक दे दी। प्रतिष्ठित प्रतिभा थिएटर का प्रतीकात्मक रूप से ‘मालिक का थिएटर’ में बदला जाना फिल्म की ऊर्जा और उसके दमदार नायक को समर्पित एक साहसिक श्रद्धांजलि जैसा था।

यह टाइटल ट्रैक बीट्स और तेवर का धमाकेदार मिश्रण है, जिसे शानदार जोड़ी सचिन-जिगर ने कंपोज़ किया है, आवाज़ दी है अकासा ने, धांसू रैप किया है एमसी स्क्वायर ने और इसे शब्दों में पिरोया है महान गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य ने। इसकी धड़कती हुई धुन और बाग़ी अंदाज़ प्लेलिस्ट्स पर राज करने और फिल्म की उच्च-दांव वाली दुनिया का माहौल बनाने को तैयार है।

संगीतकार सचिन-जिगर ने कहा, ”‘राज करेगा मालिक’ के साथ हमारा मकसद था कि फिल्म की रॉ और पॉवरफुल वाइब को मैच करता हुआ, एक ऐसा गाना बने जो कड़क भी हो और तुरंत दिल में उतर जाए। राजकुमार और मानुषी ने अपनी एनर्जी और डांस मूव्स से इसे और भी ऊंचाई पर पहुंचा दिया।”

मालिक 80 के दशक के इलाहाबाद में सेट एक जबरदस्त एक्शन एंटरटेनर है — महत्वाकांक्षा, सत्ता और जिंदा रहने की लड़ाई की एक तीखी कहानी। यह दिखाता है कि बंदूकें, लालच और वफादारी से शासित दुनिया में उठने की कीमत क्या होती है।

फिल्म का निर्देशन किया है पुलकित ने, जो अपनी हार्ड-हिटिंग थ्रिलर्स और इमोशनल ड्रामाज़ के लिए जाने जाते हैं, और इसे टिप्स फिल्म्स के कुमार तौरानी और नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स के जय शेवकरमानी ने प्रोड्यूस किया है। मालिक 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News