प्रभास के नए ट्रेलर ‘The Raja Saab’ ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम, फैंस बोले- आखिरी लुक फायर!

punjabkesari.in Monday, Dec 29, 2025 - 05:06 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बिना किसी शक के पैन-इंडिया सुपरस्टार प्रभास ने अपने फिल्म ‘The Raja Saab’ के नए ट्रेलर के साथ इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। उनके अनदेखे और दमदार अवतार को देखकर नेटिज़न्स तारीफों के पुल बांध रहे हैं।

सोशल मीडिया पर ट्रेलर रिलीज़ होते ही जबरदस्त रिएक्शंस की बाढ़ आ गई। फैंस एक सुर में कह रहे हैं- प्रभास का आख़िरी लुक फायर है, थिएटर्स उड़ा देगा! और फाइनल रिवील को पूरा “गूजबंप्स” मोमेंट बता रहे हैं।

जोकर-जैसा ड्रामैटिक लुक छाया फैंस के दिलों पर
ट्रेलर के आख़िरी हिस्से में प्रभास का ड्रामैटिक और जोकर-जैसा लुक खास तौर पर दर्शकों के बीच छा गया है। फैंस कमेंट कर रहे हैं- लास्ट में प्रभास, जोकर लुक गूजबंप्स, रेबेल स्टार प्रभास!! भाई साहब, लास्ट में प्रभास का लुक यह दर्शाता है कि क्लाइमैक्स शॉट को लोग बार-बार देखना चाहते हैं और उनका थिएट्रिकल स्टाइल काफी पसंद किया जा रहा है।

फैंस ने दी प्रभास की नयी छवि को वाह-वाह
नेटिज़न्स प्रभास की लगातार खुद को नया रूप देने की काबिलियत की भी तारीफ कर रहे हैं। कमेंट्स में लिखा गया-प्रभास हमेशा फिल्म लवर्स और फैंस के लिए कुछ नया लाते हैं। अलग-अलग तरह की कहानियां करने वाला अकेला एक्टर-डार्लिंग। कमेंट सेक्शन में ‘प्रभास प्रभास प्रभास’ के नारे लग रहे हैं, जिससे ट्रेलर रिलीज़ एक बड़े फैन फेस्टिवल में बदल गया है।

द राजा साब: नया अवतार, नया जोश
नेटिज़न्स का मानना है कि ‘The Raja Saab’ के साथ प्रभास ने एक बार फिर नया, रिस्की और खतरनाक किरदार पेश किया है। यह फिल्म उनके “डार्लिंग” स्टारडम को बनाए रखते हुए थिएटर्स में धमाल मचाने वाली है।

रिलीज़ डेट और उत्सव
फैंस ‘The Raja Saab’ के ट्रेलर को परफेक्ट न्यू ईयर गिफ्ट बता रहे हैं। नए पोस्टर्स, धधकते लुक्स और बिल्कुल नए थिएट्रिकल अवतार के साथ रेबेल स्टार ने जश्न की शुरुआत पहले ही कर दी है। फिल्म 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansi

Related News