नैचुरल स्टार नानी की ''द पैराडाइज'' का नया पोस्टर रिलीज, 3 मार्च को ‘रॉ स्टेटमेंट’ होगा पेश

punjabkesari.in Saturday, Mar 01, 2025 - 03:11 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। नैचुरल स्टार नानी की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'द पैराडाइज' के प्रति उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है। जब से इस फिल्म की घोषणा हुई है, तब से यह चर्चाओं में बनी हुई है। खासकर, इसके निर्देशक श्रीकांत ओडेला की वजह से, जिन्होंने 'दसारा' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी थी, लोगों की उम्मीदें और भी ज्यादा हैं। फिल्म के पहले रिलीज हुए पोस्टर ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया था, और अब मेकर्स ने एक और बड़ा अपडेट दिया है – 3 मार्च को ‘रॉ स्टेटमेंट’ का अनावरण किया जाएगा। इस घोषणा से पहले, फिल्म के मेकर्स ने 'द पैराडाइज' का एक नया और इंटेंस पोस्टर जारी किया है, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। इस नए पोस्टर ने फिल्म के प्रति उत्साह को और बढ़ा दिया है।

पोस्टर के साथ जारी कैप्शन में लिखा है, "आप अब कभी भी कौवे को पहले की तरह नहीं देखेंगे  #TheParadiseGlimpse: 3 मार्च 2025 को 'रॉ स्टेटमेंट' नेचुरल स्टार @nameisnani एक @srikanthodela__ सिनेमा में An @anirudhofficial musical 🎼 #TheParadise @cherukuri_2005 @slv_cinemas @theparadisemovie"

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by The Paradise (@theparadisemovie)

नैचुरल स्टार नानी की फिल्म 'द पैराडाइज' को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज़ बना हुआ है, और अब मेकर्स ने इसका एक नया इंटेंस पोस्टर रिलीज किया है, जिसने दर्शकों को चौंका दिया है। इस पोस्टर में एक कौवे का क्लोज़-अप दिखाई दे रहा है, जिसकी आंखों में चमकती हुई रोशनी उसे और भी रहस्यमय और डरावना बना रही है। पोस्टर के कैप्शन ने और भी सस्पेंस पैदा कर दिया है – "अब कौओं को पहले जैसा नहीं देख पाओगे!" यह पोस्टर साफ तौर पर दर्शाता है कि मेकर्स कुछ हटके और तगड़ा लेकर आ रहे हैं। श्रीकांत ओडेला की बेहतरीन स्टोरीटेलिंग और नानी की शानदार स्क्रीन प्रेजेंस को देखकर यही कहा जा सकता है कि 'द पैराडाइज' एक धमाकेदार फिल्म साबित होगी। अब सभी की नजरें 3 मार्च पर टिकी हैं, जब मेकर्स ‘रॉ स्टेटमेंट’ के जरिए फिल्म की पहली झलक पेश करेंगे। सस्पेंस और बढ़ता जा रहा है, और फैंस का उत्साह भी।

'द पैराडाइज' न सिर्फ नानी की मच-अवेटेड फिल्म है, बल्कि श्रीकांत ओडेला के साथ उनकी दूसरी साझेदारी भी है। फिल्म को SLV सिनेमास ने प्रोड्यूस किया है और इसका संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है, जिससे फिल्म की धूम पहले से ही मची हुई है। 3 मार्च को ग्रैंड अनाउंसमेंट के बाद से फिल्म के प्रति फैंस का उत्साह और बढ़ चुका है। सभी जानना चाहते हैं कि इस बार नानी कौन सा दमदार किरदार निभा रहे हैं और श्रीकांत ओडेला की डायरेक्शन में यह फिल्म कैसी बनने वाली है। बेहतरीन स्टोरीटेलिंग, नानी की स्क्रीन प्रेजेंस और तगड़ी सिनेमैटिक प्रस्तुति के साथ, 'द पैराडाइज' एक अद्भुत फिल्म होने का एहसास दिलाती है। फैंस का क्रेज़ पहले से ही हाई है, और अब सभी फिल्म के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News