8 साल की रिजेक्शन और रिप्लेसमेंट की जर्नी में धैर्य ही मेरा सबसे बड़ा शिक्षक रहा - साची बिंद्रा

punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 11:44 AM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। व्योम और साची बिंद्रा की मुख्य भूमिकाओं से सजी क्यूरियस आईज़ सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्म मन्नू क्या करेगा?, अपने गीत-संगीत से दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर रही है। फिल्म के ट्रेलर और संगीत को दर्शकों का अपार प्यार मिला है और इसके साथ ही जो बात सबसे अधिक प्रभावित करती है, वह है व्योम और साची बिंद्रा की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री। उनकी नई और ताज़गी भरी जोड़ी ने युवाओं के दिलों को छू लिया है।

अपने किरदार की तैयारी पर बात करते हुए, डेब्यू कर रही अभिनेत्री साची बिंद्रा ने इस पर कहा, “चुनौतियाँ तो शुरुआत से ही थीं लेकिन इस मुकाम तक पहुँचने में बहुत कुछ लगा है। अराम नगर की लाइनों में खड़े होने से लेकर शॉर्टलिस्ट होने तक लगभग 8–9 साल हो गए मुझे ऑडिशन देते हुए। रिजेक्ट होने से लेकर रिप्लेस किए जाने तक, मैंने सब कुछ देखा है। इस पूरी जर्नी ने मुझे सबसे बड़ी चीज़ सिखाई वो है धैर्य।”

इसमें दो राय नहीं कि साची बिंद्रा के लिए मन्नू क्या करेगा? में डेब्यू करना धैर्य और विश्वास से बनाई गई वर्षों की मेहनत का नतीजा है। फिल्म में विनय पाठक, कुमुद मिश्रा, राजेश कुमार और चारु शंकर भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे। यह फिल्म 2025 में भारत के रोमांटिक म्यूज़िकल जॉनर को नया आयाम देने की ओर बढ़ रही है।

नई स्टारकास्ट के साथ सच्ची भावनाओं और संगीत की धड़कनों से सजी मन्नू क्या करेगा? इस साल की सबसे आत्मीय सिनेमाई यात्रा साबित होने का वादा करती है।
तो इस जादू को बड़े पर्दे पर महसूस कीजिए और देखना न भूलिए  12 सितंबर 2025 को देशभर में रिलीज़ हो रही फिल्म मन्नू क्या करेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News