परेश रावल की ‘द ताज स्टोरी’ को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे दिन कमाई में लगाई 100% की छलांग!

punjabkesari.in Sunday, Nov 02, 2025 - 03:15 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। स्वर्णिम ग्लोबल सर्विसेज प्रा. लि. और सीए सुरेश झा द्वारा प्रस्तुत ‘द ताज स्टोरी’ ने रिलीज़ के बाद दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया हासिल की है। तुषार अमरीश गोयल द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में परेश रावल मुख्य भूमिका में हैं, जबकि विकास राधेश्याम ने बतौर क्रिएटिव प्रोड्यूसर फिल्म को संभाला है।

फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों दोनों से बेहतरीन रिव्यू मिले हैं और इसे साल की सबसे दमदार और प्रभावशाली कोर्टरूम ड्रामा फिल्मों में से एक बताया जा रहा है। परेश रावल के करियर का यह सबसे सशक्त अभिनय माना जा रहा है।

दर्शकों की इस मजबूत प्रतिक्रिया ने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार असर दिखाया है, जहां पहले दिन फिल्म ने ₹1.5 करोड़ की ओपनिंग की, वहीं दूसरे दिन इसमें 100% की शानदार वृद्धि दर्ज करते हुए ₹3.10 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

गौरतलब है कि फिल्म 'द ताज स्टोरी' एक बेहद संवेदनशील और कठिन विषय यानी जनसंहार को बेबाक और यथार्थपूर्ण अंदाज़ में प्रस्तुत करती है। इसकी कहानी ने दर्शकों की आत्मा को झकझोर कर रख दिया है।

परेश रावल के साथ जाकिर हुसैन, अमृता खानविलकर, स्नेहा वाघ और नमित दास जैसे दमदार कलाकारों से सजी फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ एक सामाजिक मुद्दे पर आधारित सशक्त फिल्म है, जो हमारे समय के सबसे उकसाने वाले सवालों में से एक एक सवाल को पूरी ताकत से उठाती है और वो सवाल है, “क्या आज़ादी के 79 साल के बावजूद हम अब भी बौद्धिक आतंकवाद के गुलाम हैं?”

फिल्म का संगीत रोहित शर्मा और राहुल देव नाथ ने तैयार किया है। यह केवल एक ऐतिहासिक या पीरियड फिल्म नहीं, बल्कि एक सिनेमैटिक डिबेट है, जो सामाजिक टिप्पणी और इतिहास के पुनर्पाठ को एक साथ पिरोती है, और दर्शकों को गहराई से सोचने पर मजबूर करती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News