दिल्ली में ‘परम सुंदरी’ की धूम, सिद्धार्थ और जान्हवी ने मस्ती, प्यार और पंजाबी तड़के से लूटी महफ़िल
punjabkesari.in Saturday, Aug 23, 2025 - 06:42 PM (IST)

नई दिल्ली। दिल्ली की गलियों में इस हफ्ते कुछ खास हुआ, जब बॉलीवुड की नई ऑनस्क्रीन जोड़ी सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर अपनी आने वाली फिल्म ‘परम सुंदरी’ के प्रमोशन्स के लिए राजधानी पहुंची। शहर में फैन्स को एक दिन मिला – फुल ऑन एंटरटेनमेंट, मस्ती और दिल छू लेने वाले लम्हों का।
आध्यात्मिक शुरुआत से भरा प्रमोशन डे
परम और उनकी सुंदरी ने अपने दिल्ली टूर की शुरुआत बंगला साहिब गुरुद्वारे से की। माथा टेक कर और आशीर्वाद लेकर उन्होंने पूरे सफर को आध्यात्मिक ऊर्जा के साथ शुरू किया।
दिल्ली स्टाइल में किया पेटपूजा
दिल्ली आएं और स्ट्रीट फूड का मज़ा न लें ऐसा कैसे हो सकता है!
सिद्धार्थ और जान्हवी ने असली छोले-भटूरे का स्वाद लिया और इंडिया गेट पर जाकर गुलाबी बर्फ (कैंडी फ्लॉस) का लुत्फ उठाया।हर जगह फैन्स की भीड़ उमड़ पड़ी, और दोनों सितारों की मस्ती और चुलबुले अंदाज़ ने माहौल में जोश भर दिया।
ढोल-नगाड़ों से गूंजा थिएटर, झूमी दिल्ली
शाम को प्रमोशन ने लिया जबर्दस्त टर्न, जब सिद्धार्थ और जान्हवी पहुंचे दिल्ली के एक आइकॉनिक थिएटर में।
ढोल-नगाड़ों, भांगड़ा और ताली-हूटिंग के बीच फिल्म का प्रमोशनल इवेंट एक मिनी फेस्टिवल बन गया।
स्टेज पर दोनों ने मिलकर ‘परदेसिया’ और फिल्म के चार्टबस्टर ट्रैक ‘Danger’ पर धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस दी, जिसने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी ‘परम सुंदरी’
दिनेश विज़ान के मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म एक हाई-एनर्जी रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें जाह्नवी एक आधी तमिल–आधी मलयाली लड़की के अनोखे किरदार में नजर आएंगी, जबकि सिद्धार्थ अपने चहेते देसी स्टाइल में रोमांस और कॉमेडी का तड़का लगाते दिखेंगे। दिल्ली में प्रमोशनल टूर ने साबित कर दिया कि ‘परम सुंदरी’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक अनुभव है – जिसमें है रोमांस, कलर, कल्चर और ढेर सारी मस्ती। अब देखना ये होगा कि 29 अगस्त को रिलीज़ के बाद दर्शकों का दिल ये फिल्म कैसे जीतती है।