पैन इंडिया फिल्म ''महावतार नरसिम्हा'' का नया प्रोमो हुआ रिलीज, शुरू हुई धर्म की महायात्रा!
punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 03:09 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। महावतार नरसिम्हा एक ऐसा सिनेमा बनता जा रहा है जो वाकई देखने लायक होगा क्योंकि इसमें भव्यता है, ज़बरदस्त विजुअल्स हैं और कहानी भी दमदार लग रही है। हाल ही में मेकर्स ने जब महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स का एलान किया, तो मानो बात और भी बड़ी हो गई।
होम्बले फिल्म्स और कलीम प्रोडक्शंस ने इस बड़े एनिमेटेड प्रोजेक्ट का लाइनअप ऑफिशियली अनाउंस कर दिया है। ये पूरी फ्रेंचाइज़ अगले दस सालों तक चलेगी और भगवान विष्णु के सात दिव्य अवतारों की कहानी बताएगी जिसमें महावतार नरसिम्हा (2025), महावतार परशुराम (2027), महावतार रघुनंदन (2029), महावतार द्वारकाधीश (2031), महावतार गोकुलानंद (2033), महावतार कल्कि पार्ट 1 (2035), और महावतार कल्कि पार्ट 2 (2037) एक नाम शामिल है।
अब मेकर्स ने महावतार नरसिंह से एक नया प्रह्लाद महाराज प्रोमो रिलीज़ किया है, जो फिल्म की रोमांचक कहानी की एक झलक देता है। इस प्रोमो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा – "राजकुमार बनकर जन्मे, संत के रूप में पूजे गए। प्रह्लाद महाराज – अंधकार के समय में भक्ति की अमर ज्योति। धर्म की विजय की शुरुआत हो चुकी है... 25 जुलाई से #MahavatarNarsimha सिनेमाघरों में होगी रिलीज। 3D में करें इसका अनुभव।"
महावतार नरसिम्हा का डायरेक्शन अश्विन कुमार ने किया है, और इसे शिल्पा धवन, कुशल देसाई, और चैतन्य देसाई ने कलीम प्रोडक्शंस के तहत प्रोड्यूस किया है। होम्बले फिल्म्स के साथ मिलकर, जो अपनी आकर्षक कंटेंट के लिए जानी जाती है, यह पार्टनरशिप अलग - अलग एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म्स के जरिए एक सिनेमाई मास्टरपीस पेश करने का लक्ष्य रखती है। इस फिल्म की शानदार विजुअल्स, सांस्कृतिक विविधता, बेहतरीन फिल्म तकनीक, और मजबूत कहानी के साथ, इसे 3D और पांच भारतीय भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा।