अर्जुन रामपाल के बेस्ट परफॉरमेंस में  से एक है ''लंदन फाइल्स''

punjabkesari.in Tuesday, Apr 26, 2022 - 10:27 AM (IST)

अर्जुन रामपाल एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने हमेशा से ही कंटेंट को महत्व दिया है इसलिए वे विभिन्न प्लेटफार्म पर सिलेक्टेड कंटेंट का हिस्सा रहे हैं, और उनके प्रत्येक किरदार ने लोगों पर एक अलग छाप छोड़ी है। उन्होंने हालही में इनवेस्टिगेटिव थ्रिलर सीरीज़ लंदन फाइल्स में डिटेक्टिव ओम की भूमिका निभाई। जहाँ पर एक होमीसाइड डिटेक्टिव एंटी इमिग्रेशन कानून से जुड़े डीप रूटेड कल्ट को एक्सपोज़  करने की कोशिश करता है। 

PunjabKesari

अर्जुन रामपाल पहले से ही इस शो में अपने किरदार के लिए कई  शानदार रिव्यु हासिल  कर रहे हैं इतना  ही नहीं  कई लोगों का तो यह मानना है कि यह उनके करियर के अब तक के बेहतरीन  एक है। अर्जुन रामपाल अपनी बहुमुखी प्रतिभा के कारण  इस समय सफलता की बुलंदियों को छु रहे हैं। लंदन फाइल्स की सफलता के बाद वे गन ब्लेज़िंग एक्शन एडवेंचर फिल्म  धाकड़ में नज़र आएंगे। अर्जुन रामपाल ने अप्लॉज एंटरटेनमेंट के 'द रेपिस्ट' में भी अभिनय किया, जिसे 26 वें बुसान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में किम जिसियोक पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Custom

Auto Desk

Related News

Recommended News