नए साल पर अल्लू अर्जुन ने किया खास सेलिब्रेशन, टीम के साथ बिताए यादगार पल
punjabkesari.in Friday, Jan 02, 2026 - 02:30 PM (IST)
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अल्लू अर्जुन ने नए साल का स्वागत एक बेहद खास और भावनात्मक अंदाज़ में किया। उन्होंने अपने स्टाफ के साथ जश्न मनाया वे लोग जो ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन, दोनों ही स्तर पर उनकी यात्रा का अहम हिस्सा रहे हैं।
इस जश्न की तस्वीरें अल्लू अर्जुन की टीम ने अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर साझा कीं, जिनके साथ एक दिल छू लेने वाला कैप्शन लिखा गया: “आइकन स्टार @alluarjun ने अपने स्टाफ के साथ नया साल मनाया, उन लोगों के साथ कृतज्ञता और अपनापन भरी एक गर्मजोशी भरी शाम साझा की, जो इस पूरे सफ़र में मजबूती से उनके साथ खड़े रहे।”
Icon Star @alluarjun celebrated the New Year with his staff, sharing a warm evening of gratitude and togetherness with the people who stand strong behind the journey. 🤍✨#HappyNewYear2026 pic.twitter.com/xHx9TiMVOR
— Team Allu Arjun (@TeamAAOfficial) January 1, 2026
तस्वीरों में अल्लू अर्जुन अपने पूरे स्टाफ के साथ मुस्कुराते हुए ग्रुप फोटो में पोज़ देते नज़र आ रहे हैं, जो एक परिवार जैसा माहौल दर्शाता है। कैज़ुअल और आरामदायक कपड़ों में ‘पुष्पा’ स्टार बेहद सहज और खुश दिखाई दिए, जब उन्होंने पर्दे के पीछे उनका साथ देने वाली टीम के साथ क्वालिटी टाइम बिताया।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अल्लू अर्जुन की आने वाली फिल्मों की सूची बेहद दमदार है। इसमें ‘पुष्पा 3: द रैम्पेज’, निर्देशक एटली के साथ एक हाई-कॉन्सेप्ट साइंस-फिक्शन फिल्म (फिलहाल AA22xA6 के नाम से जानी जा रही है), जिसमें वह संभवतः कई भूमिकाओं में नज़र आ सकते हैं, और निर्देशक त्रिविक्रम श्रीनिवास के साथ एक भव्य पौराणिक ड्रामा शामिल है। इन बड़े प्रोजेक्ट्स के 2025 से 2027 के बीच रिलीज़ होने की उम्मीद है।
