''दिल मद्रासी'' के टाइटल पर ए.आर. मुरुगदॉस ने साझा की अपनी सोच, जानिए क्या है खास ?

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 03:35 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ए.आर. मुरुगदॉस की फिल्म 'दिल मद्रासी' का जबरदस्त फर्स्ट लुक रिलीज़ हो चुका है, जिसमें शिवकार्तिकेयन का दमदार और एक्शन से भरपूर अंदाज देखने को मिल रहा है। जैसे ही ये लुक सामने आया, फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज़ बढ़ गया है और अब हर कोई इस धमाकेदार एक्शन फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। बढ़ती एक्साइटमेंट के बीच, डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदॉस ने खुद इस फिल्म को लेकर कुछ खास बातें शेयर की हैं।

एक लीडिंग पब्लिकेशन से बात करते हुए ए.आर. मुरुगदॉस ने बताया कि उन्होंने अपनी फिल्म का नाम 'दिल मद्रासी' क्यों रखा। उन्होंने कहा, "फिल्म की कहानी नॉर्थ इंडिया के कुछ कैरेक्टर्स के पर्सपेक्टिव से शुरू होती है। 'मद्रासी' वो शब्द है, जिसका इस्तेमाल कई नॉर्थ इंडियंस साउथ इंडियन्स के लिए करते थे। हालांकि अब ये शब्द पहले की तरह ज्यादा सुनाई नहीं देता, लेकिन क्योंकि फिल्म की थीम यही है कि नॉर्थ के लोग हमें कैसे देखते हैं, इसलिए मुझे ये टाइटल परफेक्ट लगा।"

मुरुगदॉस ने फिल्म की टोन को लेकर खुलासा करते हुए कहा, "यह पूरी तरह से एक एक्शन फिल्म होगी, जिसमें एक खूबसूरत लव स्टोरी भी बुनी गई है।"

मुरुगदॉस ने शिवकार्तिकेयन के किरदार को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा, "शिवकार्तिकेयन पहले से ही एक्शन फिल्में कर रहे हैं, लेकिन यह फिल्म उन्हें एक नए लेवल पर ले जाएगी। इस फिल्म में उनका लुक रफ एंड टफ होगा, क्योंकि उनका किरदार ऐसा इंसान है, जिसे खुद की परवाह नहीं है—ना अपनी शक्ल-सूरत की, ना अपने रहन-सहन की।"

मुरुगदॉस ने फिल्म को लेकर एक और दिलचस्प बात बताई है। उन्होंने कहा, "इस फिल्म की सबसे खास बात शिवकार्तिकेयन का किरदार है।" लेकिन उन्होंने अभी ज्यादा डिटेल शेयर करने से मना कर दिया। अभी ये बताना जल्दबाजी होगी कि क्या खास है, लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि उनका किरदार अब तक के सभी रोल्स से बिल्कुल अलग और अनोखा होगा।"

मुरुगदॉस ने आगे कहा, "विद्युत ने अब तक नॉर्थ की कई बड़ी फिल्मों में विलेन बनने से मना कर दिया था, लेकिन जब मैंने उन्हें कॉल किया, तो उन्होंने तुरंत हां कह दिया। हमारी मीटिंग में आते ही विद्युत ने कहा कि स्क्रिप्ट जैसी भी हो, वो ये फिल्म करेंगे। लेकिन जब उन्होंने कहानी सुनी, तो इतना पसंद आई कि उन्होंने मुझे गले लगा लिया। इसके अलावा, बिजू मेनन और शबीर कल्लारक्कल भी फिल्म में अहम किरदार निभाने वाले हैं। मुरुगदॉस के मुताबिक, ये दोनों किरदार भी कहानी के केंद्र में होंगे।"

मुरुगदॉस ने बताया कि कंपोजर अनिरुद्ध ने फिल्म के लिए दो जबरदस्त म्यूजिक पीस तैयार किए हैं। उन्होंने कहा, "हमने झलक (ग्लिम्प्स) में एक का इस्तेमाल किया है, जबकि दूसरा, जिसमें टाइटल की धुन थी, कमाल का लग रहा था। लेकिन चूंकि झलक में फास्ट कट्स थे, वह सही से फिट नहीं हो पाया। इसलिए अब इसे फिल्म में इस्तेमाल करेंगे।" उन्होंने आगे कहा, "फिल्म के सारे गाने रिकॉर्ड हो चुके हैं, बस एक बैकग्राउंड सॉन्ग बाकी है। हालांकि, उसकी भी ट्यून लॉक हो चुकी है।"

फिल्ममेकर मुरुगदॉस ने बताया कि फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है, बस क्लाइमैक्स फाइट के 12 दिनों की शूटिंग बाकी है। उन्होंने कहा, "यह एक कमर्शियल फिल्म होगी, जो न सिर्फ सिवाकार्तिकेयन के फैंस को खुश करेगी, बल्कि क्रिटिक्स की भी तारीफें बटोरेगी।"

फिल्म 'दिल मद्रासी' का टाइटल रिवील और पहली झलक ने दर्शकों में जबरदस्त जोश भर दिया है। सिवाकार्तिकेयन के एक्शन अवतार और मुरुगदॉस की दमदार कहानी ने एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है। फैंस अब इस हाई-प्रोफाइल प्रोजेक्ट की और झलक पाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News