Exclusive Interview: शो ‘है जुनून’ की स्टार कास्ट ने साझा किए संघर्ष, जुनून और जज्बे के किस्से

punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 04:58 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जियो हॉटस्टार लैब्स के बैनर तले निर्मित और अभिषेक शर्मा द्वारा निर्देशित ‘है जुनून’ एक रोमांचक और प्रेरणादायक म्यूजिकल नाटक है, जो युवा दिलों की धड़कनों, संघर्षों और सपनों की कहानी कहता है। इस शो की पृष्ठभूमि मुंबई के प्रसिद्ध एंडरसन कॉलेज पर आधारित है, जहां संगीत केवल एक कला नहीं, बल्कि जुनून बन जाता है। इस म्यूजिकल ड्रामा में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिज ‘पर्ल’ की भूमिका में नजर आएंगी, जबकि नील नितिन मुकेश ‘गगन’ की भूमिका निभा रहे हैं। इनके साथ शो में सुमेध मुदगलकर, सिद्धार्थ निगम, युक्ति थरेजा, प्रियांक शर्मा, आर्यन कटोच, कुंवर अमर, मोहन पांडे, एलीशा मेयर, संचित कुंद्रा, सनातन रोच, देवांग्शी सेन, अनुषा मणि, भाविन भानुशाली और अर्नव मागू भी शामिल हैं। शो ‘है जुनून’ की स्टारकास्ट सुमेध मुदगलकर, सिद्धार्थ निगम और प्रियांक शर्मा ने नवोदय टाइम्स/पंजाब केसरी (जालंधर)/ जगबाणी/हिंद समाचार से खास बातचीत की और दिलचस्प बातें शेयर की...

सुमेध मुदगलकर

सवाल- जिंदगी में पहले क्या चीज आई डांसिंग या एक्टिंग ?
जवाब-
 मेरे ख्याल से यह निर्भर करता है और अगर मैं अपनी बात करूं तो मुझे कला जहां भी दिखती है मैं वहीं नजर आता हूं। मेरे लिए एक्टिंग इंसानी इमोशंस और साइकोलॉजी से जुड़ी होती है। मैं ऑब्ज़र्व करता हूं, महसूस करता हूं और फिर उसे कैमरे के सामने लाता हूं।

सवाल- इस शो 'है जुनून' में ऐसा क्या खास है जो पहले किसी शो में नहीं देखा गया?
जवाब-  
हमारा ऐसा कोई मकसद नहीं कि हम ऑडियंस को कुछ ऐसा दिखाए जो उन्होंने कभी देखा ना हो बल्कि हमारे जो कोरियोग्राफर रूअल सर और क्रिएटिव टीम ने इस पर ध्यान दिया कि परफॉर्मेंस को भी म्यूजिकल तरीके से पेश किया जाए। इसमें आप देखोगे कि कुछ परफॉर्मेंस हमारे भी हैं। डांस तो केवल एक पहलू है। हमने दर्शकों को दिखाने के लिए बहुत मेहनत की है – चाहे वो इमोशन्स हो, एक्टिंग हो या स्टोरीलाइन। हमने कोशिश की है कि इसे बॉलीवुड के पारंपरिक स्टाइल से हटकर पेश करें। हिप-हॉप को लेकर हमने जितनी मेहनत की है, वह साफ दिखेगी। हमने फॉर्म को समझने और सम्मान देने की पूरी कोशिश की है।

सवाल-  इस शो में आप किस किरदार से खुद को रिलेट कर पाते हो?
जवाब-
मैं 'सेबी' के किरदार से रिलेट कर पाता हूं जो मेरे दिल के काफ़ी करीब है। वह अपने दिल की सुनता है, जैसे मैंने किया। एक्टिंग का कोई तय रास्ता नहीं होता, बस जुनून होना चाहिए। मुझे इस इंडस्ट्री में 13 साल हो गए लेकिन आज तक समय का पता ही नहीं चला, बल्कि आज भी ऐसा लगता है कि मैं नया हूं और कुछ सीख रहा हूं। यह दुनिया कभी रुकती नहीं, हर दिन कुछ नया आता है। अगर आपको टिके रहना है, तो अपने पैशन के साथ लगातार मेहनत करनी होगी।

सिद्धार्थ निगम

सवाल- आपने अपने करियर की शुरूआत कैसे की थी?
जवाब-
मेरी जिंदगी की शुरुआत जिम्नास्टिक्स से हुई और वही से डांस और एक्टिंग की तरफ रुझान बढ़ा। मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मैं इस दुनिया की तरफ आगे बढ़ूंगा लेकिन मैं भगवान का शुक्रगुज़ार हूं कि सब कुछ अपने आप होता गया। डांस और एक्टिंग मेरे जीवन के अभिन्न हिस्सा बन गए हैं।

सवाल - क्या 'है जुनून' के किरदारों से आप अपनी निजी ज़िंदगी को जोड़ पाते हैं?
जवाब- 
मैं अपने किरदार 'बिक्रम' से बहुत जुड़ाव महसूस करता हूं। वो एक छोटे शहर से बड़ा सपना लेकर आया है, गलतियां करता है लेकिन हार नहीं मानता। वो अपने जीवन में रिजेक्शन्स को झेलता है पर कभी हार नहीं मानता। यही ज़िंदगी का असली सार है – मेहनत और वफ़ादारी। तो मेरे ख्याल से जो बिक्रम की जर्नी वह जर्नी कहीं न कहीं मेरे भी है। 

प्रियांक शर्मा

सवाल-  आपके जीवन में भी एक्टिंग की एंट्री क्या डांस से पहले हुई थी?
जवाब-
जी हां मेरे जीवन में डांस की एंट्री पहले हुई थी जब मैं 4 साल का था। मेरा मौसी जो थीं वह सब भरतनाट्यम डांसर रहीं हैं। यही नहीं मेरी तीनों मौसी आज भी डांस करती हैं जिन्होंने देश का नाम विदेशों तक रोशन किया है। उन्होंने मुझे बचपन में डांस करते देखा और सच बताऊ तो डांस के लिए मेरा झुकाव कुछ ज्यादा है। आपको ये भी बता दूं कि मैंने एक्टिंग करियर के बारे में तो कभी सोचा भी नहीं था क्योंकि बैकग्राउंड ऐसा नहीं था और कभी उस दुनिया के बारे में सोचा भी नहीं लेकिन अब मेरे लिए पहला प्यार डांसिंग और दूसरा प्यार एक्टिंग है।

सवाल - शो में जैकलीन और नील जैसे अनुभवी कलाकारों के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?
जवाब- 
नील सर बहुत ही विनम्र और शानदार इंसान हैं। वो हर समय हमें सहज और कंफर्टेबल फील कराते थे। उनके साथ काम करके बहुत कुछ सीखने को मिला। जैकलीन बहुत ही पॉजिटिव और एनर्जेटिक इंसान हैं। उनकी मुस्कान और एनर्जी सेट पर सबको मोटिवेट करती थी।

सवाल - इंडस्ट्री में इतने सालों का सफर कैसा रहा? 
जवाब- 
मैंने 17 साल की उम्र से काम शुरू किया था और अब 32 का हो चुका हूं। इस बीच बहुत रिजेक्शन झेले, लेकिन उन्हें कभी नेगेटिव नहीं लिया। मैं हमेशा खुद को मोटिवेट रखता हूं। जब हम अपने काम से प्यार करते हैं तो मेहनत से डर नहीं लगता है। यह इंडस्ट्री अब बहुत तेज़ी से बढ़ रही है, आपको हर दिन कुछ नया करना होता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News