अनुराग कश्यप के जन्मदिन पर टीम ‘डकॉइट’ ने दिखाई उनकी दमदार झलक, नए अवतार में आए नज़र आए
punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 04:43 PM (IST)

नई दिल्ली। अनुराग कश्यप के जन्मदिन के मौके पर फिल्म ‘डकॉइट’ की टीम ने उनके किरदार की पहली झलक जारी कर दी। फिल्म में अनुराग कश्यप ‘स्वामी’ नामक पुलिसवाले की भूमिका निभा रहे हैं, जो निडर, सख़्त और किसी भी हालात में समझौता न करने वाला इंस्पेक्टर है। अय्यप्पा भक्त के रूप में उनका यह नया और इंटेंस लुक दर्शकों को बेहद प्रभावित कर रहा है और फिल्म को लेकर उत्सुकता और भी बढ़ा रहा है।
फिल्म की कहानी
‘डकॉइट’ की कहानी एक ऐसे कैदी पर आधारित है, जो अपनी प्रेमिका के धोखे से टूट चुका है और बदले की आग में जल रहा है। वह उसे फंसाने की खतरनाक योजना बनाता है और यहीं से कहानी प्यार, धोखे और प्रतिशोध से भरी भावनात्मक गाथा में बदल जाती है।
दमदार स्टारकास्ट और टीम
फिल्म में आदिवी शेष और मृणाल ठाकुर लीड रोल में नज़र आएंगे। निर्देशन शनील देव कर रहे हैं, जो इस फिल्म से डायरेक्टोरियल डेब्यू कर रहे हैं। इसे सुप्रिया यारलागड्डा ने प्रोड्यूस किया है, सुनील नारंग को-प्रोड्यूसर हैं और फिल्म को अन्नपूर्णा स्टूडियोज़ प्रस्तुत कर रहा है।
हिंदी और तेलुगु में एक साथ शूट!
फिल्म की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ‘डकॉइट’ को हिंदी और तेलुगु दोनों भाषाओं में एक साथ शूट किया जा रहा है। इस कदम से दर्शकों को दोनों भाषाओं में शानदार सिनेमाई अनुभव मिलेगा। फिलहाल फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में चल रही है, जिसके बाद महाराष्ट्र में एक लंबा शेड्यूल फिल्माया जाएगा। दमदार स्टारकास्ट, शानदार एक्शन और इमोशनल कहानी से सजी ‘डकॉइट’ का पैन-इंडिया रिलीज़ क्रिसमस 2025 पर तय किया गया है।