अब हर ट्रैक में महसूस करें प्रभु की पुकार, क्लीम प्रोडक्शंस की महावतार नरसिम्हा का ज्यूकबॉक्स हुआ रिलीज

punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 04:25 PM (IST)

नई दिल्ली। क्लीम प्रोडक्शंस की 'महावतार नरसिम्हा', होम्बले फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत, वाकई एक अनोखा सिनेमा अनुभव बनने जा रही है। इसकी भव्यता, शानदार विजुअल्स और दमदार कहानी के साथ यह फिल्म न सिर्फ दर्शकों का दिल जीतने वाली है, बल्कि भारतीय सिनेमा में एक नया मील का पत्थर भी स्थापित करेगी। ‘महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स’ की यह पहली फिल्म एक जोरदार शुरुआत के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म को लेकर पहले से ही ज़बरदस्त उत्साह है, अब उसकी झलक संगीत में भी मिलने वाली है — क्योंकि अब इसका ज्यूकबॉक्स रिलीज़ हो गया है।

महावतार नरसिम्हा के मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया पर एक शानदार पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म के ज्यूकबॉक्स की रिलीज़ का ऐलान किया। उन्होंने लिखा – 'सुनें दिव्य गर्जना — ट्रैक दर ट्रैक।
महावतार नरसिम्हा का ज्यूकबॉक्स रिलीज़ हो चुका है।
@samcsmusic की एक दमदार संगीतमय यात्रा।
अभी सुनिए यूट्यूब पर!

#Mahavatar #FaithWillRoar #MainBhiPrahlad #MahavatarCinematic 
Universe #Music #AlbumOutNow"

होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शन्स ने मिलकर इस ग्रैंड एनिमेटेड फ्रैंचाइज़ी की आधिकारिक लाइनअप जारी कर दी है, जो अगले एक दशक तक भगवान विष्णु के दस दिव्य अवतारों की गाथा बताएगी। इस यूनिवर्स की शुरुआत होगी महावतार नरसिम्हा (2025) से, इसके बाद आएंगे महावतार परशुराम (2027), महावतार रघुनंदन (2029), महावतार द्वारकाधीश (2031), महावतार गोकुलानंद (2033), महावतार कल्कि पार्ट 1 (2035) और महावतार कल्कि पार्ट 2 (2037)। ये यूनिवर्स भारतीय माइथोलॉजी को नई तकनीक और भव्यता के साथ दर्शकों के सामने पेश करेगा।

महावतार नरसिम्हा का डायरेक्शन अश्विन कुमार ने किया है, और इसे शिल्पा धवन, कुशल देसाई, और चैतन्य देसाई ने कलीम प्रोडक्शंस के तहत प्रोड्यूस किया है। होम्बले फिल्म्स के साथ मिलकर, जो अपनी आकर्षक कंटेंट के लिए जानी जाती है, यह पार्टनरशिप अलग- अलग एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म्स के जरिए एक सिनेमाई मास्टरपीस पेश करने का लक्ष्य रखती है। इस फिल्म को शानदार विजुअल्स, सांस्कृतिक विविधता, बेहतरीन फिल्म तकनीक, और मजबूत कहानी के साथ, 3D और पांच भारतीय भाषाओं में 25 जुलाई 2025 को रिलीज़ किया जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News