विवेक रंजन अग्निहोत्री की द बंगाल फाइल्स का नया पोस्टर हुआ आउट, कल रिलीज होगा ट्रेलर
punjabkesari.in Friday, Aug 15, 2025 - 01:33 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने भारतीय सिनेमा में एक नई और दमदार कहानी का रास्ता तैयार किया है। आज उन्होंने अपनी सबसे ज्यादा इंतेज़ार की जाने वाली फिल्म द बंगाल फाइल्स का प्रभावशाली और सोचने पर मजबूर करने वाला ट्रेलर लॉन्च पोस्टर जारी कर दिया है। बता दें कि ट्रेलर कल, 16 अगस्त 2025 को कोलकाता में रिलीज हो रहा है।
द कश्मीर फाइल्स की बड़ी सफलता के बाद, टीम वादा करती है कि द बंगाल फाइल्स में और भी मज़बूत और दिलचस्प कहानी होगी। पोस्टर के साथ ही मेकर्स ने ट्रेलर लॉन्च की भी घोषणा की है, जो 16 अगस्त 2025 को कोलकाता में होगा।
द बंगाल फाइल्स को लिखा और डायरेक्ट किया है विवेक रंजन अग्निहोत्री ने, जबकि प्रोडक्शन की कमान अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी ने संभाली है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार जैसे दमदार कलाकार नज़र आने वाले हैं। ये फिल्म तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा द्वारा प्रस्तुत और विवेक की फाइल्स ट्रिलॉजी का हिस्सा है, जिसमें पहले ही द कश्मीर फाइल्स और द ताशकंद फाइल्स जैसे चर्चित प्रोजेक्ट शामिल हैं। फिल्म 5 सितंबर 2025 को थिएटर्स में दस्तक देगी।